उदयपुर। रानी रोड़ स्थित सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर में आगामी 18 फरवरी 2023 को आने वाली महाशिवरात्री की तैयारियों को लेकर प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया व संरक्षक बालुसिंह कानावत की अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित की। बैठक में प्रन्यास अध्यक्ष सरूपरिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाकालेश्वर मंदिर में पारम्परिक रूप से महाशिवरात्री का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि महाशिवरात्री के अवसर विधि विधान परम्परागत प्रथानुरूप चारों प्रहर की पूजा अर्चना होगी। प्रातः लघुरूद्र हवणात्मक पंडित फहतेलाल चैबीसा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निज मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश पूर्णतः निषेद्य रहेगा व जलाभिषेक की व्यवस्था सभामण्डप में स्थापित घट के माध्यम से प्रातः 9 बजे तक रहेगी।
आज की बैठक में महाशिवरात्री महोत्सव आयोजन के संबंध में विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें संरक्षक मण्डल, मार्गदर्शन मण्डल, परामर्श मण्डल, स्वागत समिति, प्रशासनिक समिति, समन्वय समिति, वित्त समिति, व्यवस्था समिति, पूजा अर्चना समिति, महाशिवरात्री महोत्सव समिति, सूचना एवं प्रसार समिति, योजना समिति, सेवा समिति आदि का गठन किया जाकर सभी का कार्य भार सौंपा गया व महोत्सव के भव्य आयोजन के संबंध में उत्तरदायित्व सौंपे गये।
रमाकान्त अजारिया व त्रिलोक पालीवाल, एडवोकेट सुन्दरलाल माण्डावत ने बताया कि महाशिवरात्री पर ब्रह्ममुर्हत में पूजा अर्चना के बाद निज मंदिर में आम भक्तजनों का प्रवेश निषेद्य रहेगा किन्तु भक्तजन सभामण्डप में स्थापित घट से प्रातः 9 बजे तक जलाभिषेक कर सकेंगे।
प्रन्यासी एडवोकेट महिपाल शर्मा व विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर में छाया पानी लाईट की व्यवस्था की गई है तथा मंदिर में दर्शन हेतु व्यवस्था के लिए रूद्रवाहिणी रूद्रसेना महिला समिति कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवस्थाओं को व्यवस्थित किया जायेगा। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी मंदिर के बाहर रानी रोड पर रहेगी।
गोपाल लोहार व दिनेश मेहता ने बताया कि महाशिवरात्री पर सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरों पर निगरानी रहेगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन को व्यवस्था हेतु पत्र पुलिस प्रशासन को प्रेषित किया जाएगा ताकि आम दर्शनार्थियों को अपराधिक तत्वों से सुरक्षा मिल सकें व दर्शन व्यवस्था सुचारूप से व्यवस्थित हो सके।
मंदिर प्रशासक श्रीमती दीक्षा भार्गव, आरती जोशी, प्रेमलता लोहार ने बताया कि महिलाओं के लिए अगल से कतार की व्यवस्था रहेगी ताकि उन्हें सुगमता से दर्शन की व्यवस्था मिल सके। उसके लिए प्रशासन द्वारा महिला पुलिस की व्यवस्था रहेगी।
आज की बैठक डीएस नागदा, अनिल वानखेडे, यतीेन्द्र दाधीच, अनिल चैधरी, शेषमल सोनी, चन्द्रवीर सिंह चैहान, लोकेश मेहता, भरत छाजेड, पीयुष सोनी, राजेश सोनी, आनन्द सोनी, यशपाल सोनी, गिरिराज सोनी, सुनील दत्त शर्मा, योगेशगिरी गोस्वामी, सुरेन्द्र मेहता महाशिवरात्री महोत्सव की व्यवस्था देखेंगे।
रूद्रवाहिणी की श्रीमती ममता भारद्वाज ने बताया कि महाशिवरात्री पर सायं 6.00 बजे गंगा घाट पर आरती की जाएगी।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि महाशिवरात्री महोत्सव के अवसर पर मंदिर बावडी स्थित भगवान गणेश व भेरूजी की विशेष आंगी होगी। इस अवसर पर गणपति, भैरव, संत भोलेनाथ जी, ओगडी माई की धुणी पर ध्वजा चढाई जाएगी।
गुजरात से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस का काफीला कोटा से आगे निकला, ताथेड़ में कुछ देर रुकने के बाद रवाना... देखें तस्वीरें
सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी को दिल्ली भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक बनाया
ग्रेटर नोएडा : रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक रेट पर 51.86 करोड़ में बिके आवासीय भूखंड
Daily Horoscope