|
उदयपुर। संदेह के आधार अवैध हथियार के साथ पकड़े गए हनुमान मंदिर के पुजारी ने चार साल पहले राजसमंद जिले में हुई भानुप्रिया की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है। हत्या करने के बाद उसने लोहे के ड्रम में भानुप्रिया की लाश लोहे के एक ड्रम छिपाए रखी थी।
बदबू नहीं फैले, इसके लिए ड्रम के ढक्कन पर सीमेंट का मोटा लेप चढ़ा दिया था।
ड्रम में छेद होने पर कमरे में बदबू फैली तो उसने मकान मालिक सत्यनारायण पालीवाल के जरिए ड्रम कमरे से बाहर निकाला और लकड़ियों के बीच रख उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बावजूद हड्डियां बची रह गई तो उन्हें पीसा और बड़ारडा नदी में जाकर फैंक दिया। घटना के 4 साल बाद पुलिस ने भानुप्रिया की हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के बाहर संदेह के आधार पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने केशवनगर निवासी राहुल राज पुत्र ऋषि चतुर्वेदी को हिरासत में लिया था। वह पुलिस को देख भयभीत हो गया था। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास देशी कट्टा बरामद हुआ था। आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उससे देशी कट्टे के संबंध में पूछताछ की जा रही थी लेकिन जो बात उसने बताई तो पुलिस भी हैरत में रह गई। वह उदयपुर के देहली गेट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-सेवा करता था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस उससे देशी कट्टा कहां से लाया और वह किस लिए हथियार लेकर चलता है। इसकी जानकारी के साथ उसने भानुप्रिया की हत्या का भी खुलासा किया। जिसके बारे में पुलिस को सुराग ही नहीं था। भानुप्रिया के परिजनों ने उसके लापता होने तक की शिकायत पुलिस से नहीं की थी।
पुजारी इस तरह भानुप्रिया से संपर्क में आयाः
आरोपी पुजारी राहुल राज ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में 29 जुलाई को शिवरात्रि के दिन पहली बार उसकी मुलाकात भानुप्रिया से हुई। झाड़ोल के नारायण गिरी गोस्वामी की 33 वर्षीया पत्नी भानुप्रिया को उसके पति ने दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया था। वह देहली गेट स्थित हनुमान मंदिर में रो रही थी, तब उसने सांत्वना दी तथा उसे नाश्ता कराया था। अगले दिन वह भानुप्रिया को राजसमंद ले गया, जहां पहले चाय का कारोबार करता था। राजनगर में सत्यनारायण पालीवाल के कमरा किराए पर लेकर उसे वहां छोड़ दिया। जहां वह यदा-कदा जाता रहता था।
इधर, भानुप्रिया भी उदयपुर आती रहती थी। पति से तलाक होने के बाद भानुप्रिया को उसके पूर्व पति से दहेज का सामान भी मिल गया था। कुछ समय तक भानुप्रिया और राहुल राज के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा। लेकिन, बाद में दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा। हालांकि दोनों सहमति से साथ रहने लगे। लेकिन, उनके बीच दूरियां बढ़ती जा रही थीं। आए दिन के झगड़े तथा तनाव के चलते 12 मई 2020 को झगड़े के बाद राहुल राज ने भानुप्रिया की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
1300 बार क्राइम पेट्रोल सीरियल देखाः
लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने लगभग 1300 बार क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा। उसने बताया कि भानुप्रिया की गला घोंटकर उसने हत्या तो कर दी। लेकिन, उसकी लाश ठिकाने लगाने को लेकर परेशान था। जब वारदात की तब कोरोना महामारी फैली हुई थी। इसलिए वह लाश लेकर बाहर निकल नहीं सकता। ऐसे में उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल के जरिए जाना किस तरह लाश को ठिकाने लगाया जा सकता है। उसने शव लोहे के एक ड्रम में रख दिया था। उससे बदबू नहीं उठे तो सीमेंट का एक कट्टा खरीदकर लाया और उसके ढक्कन पर मोटा लेप चढ़ा दिया। उसे भय लगा रहता था कि कहीं यह मामला खुल नहीं जाए। लेकिन दो साल बीतने के बाद वह आश्वस्त हो गया था कि अब किसी को पता नहीं चलेगा।
ड्रम नीचे से सड़ा तो उठने लगी दुर्गंधः
ड्रम नीचे से सड़ गया था और उसमें छेद हो गया था तो लाश से बदबू उठने लगी। मकान मालिक को भी इसका पता नहीं था। उसने पुजारी राहुल राज को बोला कि उसके कमरे से सडे गुड की बदबू आ रही है और उसने साफ-सफाई के लिए उसे बोला।
मकान मालिक ने शव जलाने में किया सहयोगः
भानुप्रिया की हत्या की बात उसने मकान मालिक सनवाड़ मूल के राजसमंद निवासी सत्यनारायण पालीवाल को बता दी थी।
जिस पर उसने पुलिस को सूचित किए जाने की बजाय शव जलाने में उसकी मदद की। वह शव के साथ लोहे के ड्रम को उस समय कमरे से बाहर लाए, जब मकान में कोई नहीं था और लकड़ी के ढेर के उपर रखकर आग लगा दी। उसके बाद भी जब भानुप्रिया की अस्थियां बचीं तो राहुल ने उन्हें पीसकर बड़ारड़ा नदी ले जाकर फैंक दिया। अब पुलिस ने मृतका भानुप्रिया की बहन रुचिकर्ण की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
गिरिडीह में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप; पति और सास गिरफ्तार
नोएडा: नशे की तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाइयां, भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल, तीन लोग हिरासत में
Daily Horoscope