उदयपुर। महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त और उसके 2 भाईयों एवं भाभी को गिरफ्तार किया है।
मामला उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना तंत्र एवं नायब तहसीलदार से जानकारी मिली कि गुरुवार को देवला कस्बे में एक महिला को निर्वस्त्र कर अन्य महिलाओं द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
घटना के संबंध में किसी ने भी रिपोर्ट बेकरिया थाने पर दर्ज नहीं कराई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना को स्वयं संज्ञान में लेकर एसपी भुवन भूषण द्वारा एसएचओ मुकेश कुमार को निर्देशित किया गया। जिन्होंने वायरल वीडियो में दिख रही पीड़िता के बारे में जानकारी हासिल कर उसके घर पहुंच काउंसिलिंग कर रिपोर्ट प्राप्त की। ततपश्चात आईपीसी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
शुक्रवार को एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने अभियुक्तों की तलाश शुरू की। आरोपी पाली जिले के रहने वाले थे। इस पर टीम पाली में पहुंची। देर रात बारिश ज्यादा होने से शनिवार को तलाश शुरू की गई। थाना नाना इलाके में जंगल में छिपे मुख्य अभियुक्त, उसकी भाभी और दो भाइयों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से डिटेन किया गया।
एसपी भुवन भूषण ने बताया कि घटना की गंभीरता को देख जिला कलेक्टर के साथ वे स्वयं पीड़िता के घर पहुंचे। जिसे तुरन्त मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई। अन्य सहायता के लिए पीड़िता को उदयपुर लाया गया है। पुलिस-प्रशासन हर संभव सहायता पीड़िता को उपलब्ध करवा रहा है।
क्राइम रिपोर्ट : थाना प्रताप नगर द्वारा लूट व अपहरण की वारदातों का खुलासा, 9 गिरफ्तार
इंदौर में कमरे के बाथरूम के बाहर मिला छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
Daily Horoscope