• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धनराज सिंह शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के जिलाध्यक्ष एवं हंसराज जिला मंत्री

Dhanraj Singh District President of Teacher Union (Pragatisheel) and District Minister of Hansraj - Tonk News in Hindi

टोंक। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के रविवार को वार्षिक चुनाव मेहमूद शाह, जसवंत सिंह नरूका एवं सत्यनारायण शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए। इसमें सर्वसम्मति से धनराजसिंह राजावत जिलाध्यक्ष एवं हंसराज चौधरी जिला मंत्री चुने गए। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया।


राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील )टोंक की जिला कार्यकारिणी में सभाध्यक्ष इरफान अहमद, उप सभाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, संरक्षक भवानी शंकर निराला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामलाल जाट, नंदकिशोर शर्मा, जावेद सैफी, हरिराज मीणा, रणजीतसिंह, रामदेव तोगड़ा, स्वरूप नारायण, उपाध्यक्ष अब्दुल मारुफ हसन, अब्दुल रशीद नकवी, प्रहलादराय शर्मा, जुल्फेकार अहमद, कन्हैयालाल मीणा, महेश शर्मा, रामलाल को बनाया गया है।

जिला मंत्री हंसराज चौधरी ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष उपेन्द्रनारायण शर्मा, संगठन मंत्री हंसराज चौधरी, मनोज सोयल, लालाराम माली, इलयास मोहम्मद, मोहन लाल मीणा, सुरेश शर्मा, पप्पूलाल जाट, प्रचार मंत्री अशोक कुमार माली, रमेश चंद मीणा, रतनलाल जाट, अशोक कुमार, मोहम्मद अजीज, छोटूलाल मीणा, महिला मंत्री मधु शर्मा, जिला संरक्षक तुलसीराम मीणा को बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि राजेश श्रीमाल, संस्कृत प्रतिनिधि चौथमल चौधरी, उर्दू प्रतिनिधि खुशनसीब, शारीरिक शिक्षा प्रतिनिधि रोडूलाल जाट, प्रबोधक प्रतिनिधि फहीमुद्दीन, जगदीश जाट, पुस्तकालय अतहर मियां, राज्य प्रतिनिधि सत्यनारायण दादा, आरडी मीणा, जसवंत सिंह नरूका, रफीकुल्ला खान, तुलसीराम मीणा, रामकिशन बेतुक, रामनारायण चौधरी, हनुमान प्रसाद माली, मुन्ना खान, बाबूसिंह राजावत, हंसराज चौधरी, धनराजसिंह राजावत, शाहिद खान, भंवरलाल चौधरी, मोहन लाल चौधरी, गिर्राज शर्मा को शामिल किया हैं। शिक्षक संघ प्रगतिशील की ओर से रामनारायण चौधरी का संयुक्त कर्मचारी महासंघ जिला टोंक का संयोजक नियुक्त होने पर स्वागत किया गया।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dhanraj Singh District President of Teacher Union (Pragatisheel) and District Minister of Hansraj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dhanraj singh, district president, teacher union pragatisheel, district minister, hansraj, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved