श्रीगंगानगर। राजुवास के अन्तर्गत कार्यरत पशु विज्ञान केन्द्र, सूरतगढ़ द्वारा ‘‘विश्व दुग्ध दिवस’’ के अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. मैना कुमारी एवं केन्द्र के डॉ. मनीष कुमार सेन ने मानव स्वास्थ्य के लिए दूध के महत्व के बारे में जागरूक किया। डॉ. मैना ने कहा कि दूध एक संपूर्ण आहार है जो तेजी से विकास को बढ़ावा देता है एवं बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और मस्तिष्क के विकास में मदद करता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन एक गिलास दूध पीने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
डॉ. मनीष ने अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में कराने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद स्लम एरिया के बच्चों को दूध, छाछ और बिस्किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कुल 33 प्रतिभागी मौजूद रहे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope