श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ के आसमान में 11 और 12 मार्च की सुबह भारतीय वायुसेना की जांबाज सूर्यकिरण टीम द्वारा हैरतंगेज हवाई करतबों का प्रदर्शन किया गया। मौका था वायुसेना स्टेशन सूरतगढ़ में एयर डिस्प्ले का, जिसमें वायुसेना की आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम, एयर वॉरियर ड्रिल टीम और एयर फोर्स बैंड ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना और रक्षा सेवाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्री कपिल कुमार ने बताया कि दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और इसके आसपास के इलाकों के लोगो और स्कूली छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के नौ सदस्यीय हॉक एअरक्राफ्ट दल ने शानदार अनुशासन, समन्वय और कुशलता द्वारा आसमान में विभिन्न फॉर्मेशन्स का प्रदर्शन किया। इस दौरान टीम के सदस्यो ने अत्यंत नजदीकी से उड़ान भरी। इसके बाद एयर वारियर ड्रिल टीम ने भी राइफल ड्रिल के कई करतबों के द्वारा दर्शकों में रोमांच का संचार किया।
एयर डिस्प्ले में प्रतिष्ठित आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और भारतीय वायुसेना के ध्वज के साथ 9000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और दर्शक दीर्घा के सामने उतरे। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इन जांबाजों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान वायु सेना बैंड ने भी सैनिक और राष्ट्र भक्ति की धुनों से युवाओं में जोश भर दिया। इस डिस्प्ले में वायुसेना के विभिन्न विमानों और हथियार प्रणालियों का भी प्रदर्शन हुआ जिसमें दर्शकों ने खूब रुचि दिखाई।
भारतीय वायु सेना के इस कार्यक्रम ने सूरतगढ़ और आसपास के इलाकों में युवाओं में देशभक्ति का संचार किया और साथ ही उनको सेना के विभिन्न ने शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिविल प्रशासनए पुलिस ने भी सक्रिय योगदान दिया।
पंजाब के गिरोहों की प्रतिद्वंद्विता भारत-कनाडा संबंधों में तनाव का कारण बनी
प्रताप सिंह बाजवा का दावा : पंजाब में AAP के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, CM मान ने दी प्रतिक्रिया
राम जन्मभूमि का अनुष्ठान और 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी को होगी,पीएम 22 जनवरी को जाएंगे
Daily Horoscope