श्रीगंगानगर। राजीविका स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों को एक छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिए राज सखी कैफे का शुभारंभ जिला परिषद परिसर में जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल, माननीय विधायक गंगानगर राजकुमार गौड़, जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा व जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी द्वारा किया गया। जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विधायक राज कुमार गौड़ जिला प्रभारी सचिव श्री भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री मोहम्मद जुनैद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बताया कि महिलाएं समूह में जुड़ कर पीएनबी आरसेटी से ट्रेनिंग लेकर अपने गांव में स्वरोजगार शुरू कर हस्त निर्मित उत्पाद बना रही हैं। इन समूह सदस्यों के आजीविका संवर्धन हेतु राजीविका द्वारा राज सखी कैफे शुरूआत की गई है। सरकारी कार्यालयों में स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा तैयार खाद्य पदार्थों को प्रशिक्षण और बैठक के दौरान ऑर्डर के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि महिलाओं का आजीविका में बढ़ोतरी हो सके। स्वामी ने मेडिकल कॉलेज व कृषि कॉलेज में राजीविका कैंटीन शुरू करने के लिए राजीविका स्टाफ को निर्देश दिए। राजीविका मार्ट उत्पादों को जल्द ही ऑनलाइन उपलब्ध करवाने की जानकारी देते हुए सीईओ जिला परिषद श्री मोहम्मद जुनैद ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इसी लगन और मेहनत से काम करती रहेंगी तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। जुनैद ने राजसखी कैफे में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता उच्च स्तर की बनाए रखने के निर्देश दिए। राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. दीपाली शर्मा ने इस पहल को इलाके के लिए शुभ बताते हुए कहा कि आमजन भी राजीविका राज सखी कैफे में आकर इन महिलाओं द्वारा बनाये खाद्य उत्पादों को खाकर इनका हौसला बढ़ाएं। इससे जहां एक ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबल मिलेगा, वहीं दूसरी ओर आमजन को सस्ते दामों पर गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पाद मिल सकेंगे। इसमें स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य उत्पाद चाय, कचोरी, समोसा, कुकीज, भेलपुरी, एसैंडविच, वेज बर्गर, पकोड़ा इत्यादि विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. हरीतिमा, एसीईओ जिला परिषद श्री वैभव अरोड़ा, जिला प्रबंधक श्री चन्द्रशेखर, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती पारस कंवर, श्री दिलीप आचार्य, श्री रोहिताश कुमार, श्री राधेश्याम, श्री वाहिद हुसैन काजी, महात्मा गांधी नेशनल फैलो सुश्री निशा शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope