• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रभारी सचिव वैभव गलरिया किया ने अनाज मंडी और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

Secretary-in-charge Vaibhav Galaria inspected the grain market and district hospital - Sri Ganganagar News in Hindi

श्रीगंगानगर। गंगानगर जिले के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि, उद्यान एवं पंचायतीराज वैभव गलरिया ने बुधवार को अनाज मंडी श्रीगंगानगर व राजकीय जिला चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने जिला चिकित्सालय में लू-तापघात वार्ड का गहन निरीक्षण किया तथा आने वाले रोगियों के उपचार व व्यवस्थाओं को देखा तथा चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले रोगियों के लिए पर्याप्त संसाधन व दवाएं उपलब्ध रखें। उन्होंने नशा मुक्ति वार्ड का भी अवलोकन किया। वार्ड में नशा मुक्ति का उपचार ले रहे मनफूलराम से बातचीत की।
मनफूलराम ने बताया कि नशे का आदी होने के कारण शरीर में कमजोरी आ गई थी। जानकारी मिलने पर मैं यहां भर्ती हुआ, पिछले आठ-दस दिन से लगातार उपचार मिलने से मुझे राहत मिली है। प्रभारी सचिव ने मनफूलराम से बातचीत करते हुए कहा कि जो रोगी ठीक हो जाते हैं, उनके माध्यम से आमजन और नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिये जागरूक किया जाये।
प्रभारी सचिव ने सामान्य वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा रोगियों से बातचीत की। चिकित्सालय द्वारा दी जाने वाली दवाएं, भोजन इत्यादि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सामान्य वार्ड सर्जरी, राम आश्रय वार्ड सहित अन्य वार्डों व ओपीडी में आ रहे रोगियों से बातचीत की तथा उन्हें मिलने वाले उपचार व दवाओं के बारे में रोगियों से पूछा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को जांच बढ़ाने के निर्देश दिये। दवा के साथ-साथ रोगियों के आहार का भी ध्यान रखा जाए।
इससे पूर्व प्रभारी सचिव ने अनाज मंडी श्रीगंगानगर का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को मिलने वाले गेट एंट्री पास की व्यवस्था को देखा तथा गेहूं की बोली को देखकर अनाज मंडी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंडी अधिकारियों ने अब तक क्रय की गई गेहूं, सरसों की जानकारी दी तथा किसानों को अब तक किए गए भुगतान से अवगत करवाया।
प्रभारी सचिव ने मंडी में आने वाले किसानों व श्रमिकों के लिये पेयजल व छाया की व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने मंडी के व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। इसके पश्चात उन्होंने ई-नाम परियोजना का भी निरीक्षण कर मंडी समिति अधिकारियों को किसानों को इसके लिये प्रेरित करने के निर्देश दिए। व्यापारियों द्वारा व्यक्तिगत विद्युत कनेक्शन देने की मांग पर डिस्कॉम एसई को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। व्यापारियों ने मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की।
जिला कलेक्टर लोकबंधु ने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों से लू-तापघात वार्ड की व्यवस्थाएं निरन्तर रखने के अलावा जांच बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान पेयजल, कूलर, पंखों और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज का ही भाग समझें तथा मेडिकल कॉलेज के अनुरूप चिकित्सीय सुविधाएं मिले, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एडीएम सतर्कता नरेन्द्र पाल सिंह, प्रशिक्षु आईएएस रजत यादव, न्यास सचिव कैलाशचन्द्र शर्मा, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.के बेरवाल, आयुक्त नगर परिषद यशपाल आहूजा, एसडीएम जीतू कुल्हरी, डिस्कॉम एसई एलएस मान, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, डॉ. सतीश शर्मा, संयुक्त निदेशक मंडी शिवसिंह भाटी, अनाज मंडी सचिव सुबेसिंह रावत सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Secretary-in-charge Vaibhav Galaria inspected the grain market and district hospital
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sri ganganagar, in-charge secretary, principal secretary, agriculture, horticulture, panchayati raj, ias vaibhav galaria, inspection, grain market, government district hospital, instructions, officials, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved