श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2024-25 में फसल कटाई प्रयोगों की ऑनलाइन प्रगति की समीक्षा एवं फसल कटाई प्रयोगों में बीमा कम्पनी के द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर ने 53 तरह के आक्षेप के बारे में बीमा कम्पनी से आये डिस्ट्रीक कोर्डिनेटर से बिन्दुवार समीक्षा की एवं प्रपत्र 1 व 2 से संबंधित प्रकरणों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने़ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि फसल बीमा कम्पनी द्वारा प्राप्त 53 प्रकार के आक्षेपों का दो दिवस में निस्तारण कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री फसल बीमा से संबंधित प्रकरणों की रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देशित किया कि 45 दिनों से लम्बित प्रकरणों का दो दिवस में निस्तारण करें। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत सरकार की महत्वाकांशी योजना है। योजनांतर्गत फसल कटाई प्रयोगों से प्राप्त उपज के आधार पर किसानों के फसल बीमा क्लेम का निर्धारण किया जाता है। योजना के तहत फसल कटाई प्रयोग राजस्व विभाग के कार्मिकों (गिरदावर, पटवारी) एवं कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा सम्पादित किये जाते है।
बैठक में एडीएम प्रशासन रीना छिम्पा, एसडीएम रणजीत कुमार, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. सतीश कुमार शर्मा, उप निदेशक हरबंश सिंह, आर्थिक एवं सांख्यिकी के उपनिदेशक मोहनलाल सहित अन्य मौजूद रहे।
बिहार में महापर्व छठ पर दिखी सूर्योपासना की अनूठी छटा
छठ घाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, छठी मईया का लिया आशीर्वाद
शाहरुख खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान से पूछताछ की, कहीं नहीं ले जाया गया: सीएसपी अजय कुमार
Daily Horoscope