श्रीगंगानगर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के फॉलोअप शिविर 26 फरवरी से आरम्भ हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर 27 फरवरी को पंचायत समिति श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत शिवपुर फतूही, खाटलबाना, कालियां के लिये कैम्प खाटलबाना में तथा ग्राम पंचायत 2 एमएल, 6 एलएनपी, 11 एलएनपी के लिये कैम्प 11 एलएनपी में आयोजित होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत निरवाना, घमंडिया, मानेवाला, सादकवाला के लिये कैम्प निरवाना में आयोजित होगा। पंचायत समिति श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत 7 एस प्रथम, 8 वी धनूर के लिये कैम्प धनूर में आयोजित होगा।
सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नूरपुरा, करड़वाला, खेरूवाला के लिये कैम्प करड़वाला में आयोजित होगा।
इसी तरह पंचायत समिति पदमपुर की ग्राम पंचायत 83 एलएनपी, 54 एलएनपी, बींझबायला के लिए कैम्प बींझबायला में तथा ग्राम पंचायत कंवरपुरा, ख्यालीवाला, संगराना के लिये कैम्प कंवरपुरा में आयोजित होगा।
प्रियंका गांधी का लोकसभा में पहला संबोधन: संविधान पर जोर, सत्ता पक्ष पर निशाना
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में लिया,संध्या थिएटर केस में हुआ एक्शन
हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं : लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope