• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राईजिंग राजस्थान 2024 में अधिकाधिक निवेश के लिये उद्यमियों को करें प्रोत्साहित

Encourage entrepreneurs to invest more and more in Rising Rajasthan 2024 - Sri Ganganagar News in Hindi

-जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश


श्रीगंगानगर।
प्रदेश में निवेश के नये अवसरों को सृजित करने और राज्य को आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में राईजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। उक्त जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन श्रीगंगानगर में 7 नवम्बर 2024 को होगा। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी उद्यमियों को जिले में निवेश हेतु आमंत्रित करने के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में निवेश के संभावित क्षेत्रों और नीतिगत प्रोत्साहनों पर उद्यमियों को प्रेरित किया जाये। साथ ही उन्हें राईजिंग राजस्थान 2024 में अधिकाधिक निवेश करने के लिये भी प्रेरित किया जाये। उन्होंने जिला परिषद अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग, नगर विकास न्यास, नगर परिषद, वाणिज्यिक कर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (वितरण), कृषि विपणन बोर्ड, अग्रणी जिला प्रबंधक, श्रम, खनन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी प्राप्त हो रहे निवेश के नये प्रस्तावों का एमओयू कराने हेतु सहयोग के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी और उद्यमी भी राईजिंग राजस्थान 2024 में अधिकाधिक निवेश करने हेतु समस्त निवेशकों एवं व्यापारियों को प्रोत्साहित कर एमओयू कराने में सहयोग करें। बैठक में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और उद्यमियों ने समस्याओं से अवगत करवाते हुए इनके समाधान का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों को राईजिंग राजस्थान 2024 में एमओयू करने से होने वाले लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अधिकाधिक निवेश करने के लिये प्रोत्साहित किया जाये।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल ने राईजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद एसीईओ देशराज, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, अरूण कुमार शर्मा, धीरज पंवार, सन्नी प्रताप त्रिपाठी, शिवसिंह भाटी, दिव्या शर्मा, कमलेश मीणा, डॉ. मुकेश मेहता, प्रेम चुघ, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और उद्यमियों सहित अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Encourage entrepreneurs to invest more and more in Rising Rajasthan 2024
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sriganganagar, rising rajasthan, district collector dr manju, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved