श्रीगंगानगर । भले ही हमारा समाज आधुनिक हो रहा है, लेकिन आज भी ऑनर किलिंग हो जाए, तो इसे क्या कहेगा। पढ़े लिखे समाज में ऑनर किलिंग की घटनाएं झकझोर के रख रही है। जिले में प्रेम संबंधों के चलते तीन भाईयों ने अपनी बहन की ही जान ले ली। इस घटना को अन्य रूप देने के लिए भाईयों ने पुलिस थाने में बहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस जांच में ऑनर किलिंग होने का खुलासा हो गया। यह घटना जिले के 15 ए गांव में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने आरोपी भाईयों ओमप्रकाश, अनिल और आत्मराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक युवती के स्थानीय गांव के ही युवक दुर्गाराम के साथ प्रेम संबंध थे। इसका पता इसके तीनों भाईयों को लग गया था। यह युवती गुरुवार रात से घर से लापता थी।
इस दौरान परिजनों ने युवती को तलाशा। लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में दुर्गाराम शुक्रवार को युवती को कार से गांव छोड़कर चला गया। इसके बाद तीनों भाईयों ने अपनी बहन के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी।
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हुडदंग कर रहे 13 युवक गिरफ्तार, 2 गाड़ियां सीज
लखनऊ : व्यक्ति ने पैसे न देने पर पत्नी पर हमला किया
महाराष्ट्र: पत्रकार की 'दुर्घटनावश' मौत के मामले में मीडिया समूहों ने की जांच की मांग
Daily Horoscope