श्रीगंगानगर। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत श्रीगंगानगर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा से 20 किलोमीटर तक की दूरी के 21 गांव अब स्मार्ट गांव बनाए जाएंगे। जिला परिषद सभागार हाल में श्रीगंगानगर-बीकानेर जिले के जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि कार्यशाला में बीएडीपी योजना के तहत किस तरह से गांवों का विकास करना है, जिसके बारे में गहनता से चर्चा की गई। वहीं जयपुर से आए एसई व अधीक्षण अभियंता ने स्मार्ट विलेज के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री बजट के तहत तीन हजार से अधिक आबादी वाले गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की गई थी। राज्य में पांच हजार से अधिक आबादी के 952 गांव एवं तीन हजार से अधिक आबादी के 3169 गांव हंै।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope