सवाई माधोपुर । मलारना डूंगर थाना पुलिस ने 2 महीने से फरार चल रहे रेप के आरोपी को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी जावेद खान पुत्र कदीर (40) निवासी फलसाँवटा थाना मलारना डूंगर रिपोर्ट दर्ज होने की भनक लगने पर विदेश में कतर चला गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित महिला द्वारा 3 जनवरी को थाना मलारना डूंगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि जावेद ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बाद में अपने दोस्त इम्तियाज उर्फ काल्या के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करवा दिया। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं एवं आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी अग्रवाला द्वारा एएसपी हिमांशु शर्मा व सीओ राजबीर सिंह चंपावत के सुपर विजन एवं एसएचओ राजकुमार मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। रिपोर्ट दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी जावेद कतर चला गया। इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पासपोर्ट और वीजा निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी। शुक्रवार को कतर से जयपुर एयरपोर्ट आने की सूचना पर टीम ने जयपुर एयरपोर्ट से आरोपी को डिटेन कर लिया।
ओडिशा ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्या 261 पहुंची, पीएम मोदी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना
बीमार पत्नी से मिले मनीष सिसोदिया
ओडिशा ट्रेन हादसा: फंसे हुए यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन चेन्नई के लिए रवाना
Daily Horoscope