प्रतापगढ़/जयपुर। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार ने कहा है कि लहसुन खरीद में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खरीद व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुमार गुरुवार को बांसवाड़ा में आयोजित हो रहे प्रदेश स्तरीय ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में जाते वक्त प्रतापगढ़ स्थित लहसुन खरीद केन्द्र का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी में पड़े माल की शीघ्र लिफ्टिंग करें, ताकि मौसम की अनिश्चितताओं से उपज की सुरक्षा की जा सके।
उन्होंने लहसुन की खरीद करने भी निर्देश दिए। प्रतापगढ़ उप रजिस्ट्रार जयदेव देवल ने मंडी केन्द्र पर हो रही खरीद के बारे में प्रमुख शासन सचिव को अवगत कराते हुए बताया कि खरीद केन्द्र पर अब तक 5 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का लहसुन किसानों से खरीदा जा चुका है। इस मौके पर महाप्रबंधक, आईसीडीपी पीआर आमेरिया, प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक चित्तौड़गढ़ आलोक चौधरी, संयुक्त रजिस्ट्रार (आयोजना) संजय गर्ग सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
तुर्की, सीरिया में भीषण भूकंप से 1200 से अधिक लोगों की मौत..खबर सहित तस्वीरें
पीएम मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडकी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की..देखे तस्वीरे
सरकार नहीं चाहती संसद में अडाणी पर चर्चा हो : राहुल गांधी
Daily Horoscope