प्रतापगढ़। कोतवाली थाना पुलिस ने 22 साल पहले थाना इलाके के धनेसरी क्षेत्र में घटित लूट, डकैती, ट्रिपल मर्डर के मामले में फरार चल रहे अंतिम वांछित आरोपी राम सिंह कंजर पुत्र मन्ना निवासी टोकडा थाना उन्हेल जिला झालावाड को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि 19 मार्च 2001 की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के धनेसरी गांव में हथियारों से लैस होकर आए अज्ञात बदमाश फायरिंग करते हुए भारी मात्रा में अफीम, नकदी एवं जेवरात लूटकर ले गए। इस घटना में गांव के निर्भय राम कुमावत, चैन राम भांभी व प्रकाश मीणा की मौत हो गई और काफी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना पर आईपीसी की संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान के दौरान इस कांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है। केवल अभियुक्त राम सिंह कंजर तभी से फरार चल रहा था।
एसपी बेनीवाल के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा एवं सीओ मुकेश कुमार सोनी के सुपरविजन तथा शहर कोतवाल रविंद्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को टीम ने वांछित अभियुक्त राम सिंह को भरसक प्रयास कर घटना के 22 साल बाद गिरफ्तार कर लिया।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope