• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनसीबी अधिकारी पर एसिड अटैक मामले में महिला अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार

Two including a woman accused arrested in acid attack case on NCB officer - Pratapgarh News in Hindi

प्रतापगढ़। जिले की प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने एमपी निवासी एनसीबी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह पर एसिड अटैक के मामले में आरोपी खुशी राव पुत्री पवन राव निवासी एरियापती थाना प्रतापगढ एवं प्रियांशु राठौर पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी औंसिया विहार थाना प्रतापगढ को गिरफ्तार कर लिया है।


एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि शुक्रवार को वायडी नगर मंदसौर निवासी महेन्द्रपाल सिंह सिसोदिया (52) ने थाना प्रतापगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करवायी कि गुरुवार दोपहर करीब 03 बजे उन्हें सूचना मिली की उसके पुत्र हर्षवर्धन को प्रतापगढ की खुशी राव व उसके साथी प्रियांशु राठौर द्वारा जान से मारने की नियत से एसिड से हमला कर उसकी कार का एक्सीडेंट कर दिया। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी बंसल द्वारा एएसपी बलबीर सिंह मीणा व सीओ गजेन्द्र सिंह राव के सुपरविजन एवं एसएचओ दीपक बंजारा के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीम गठन के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर तकनीकी सहायता से वांछित आरोपी खुशी राव व उसके साथी प्रियांशु राठौर को डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया की 28 नवंबर को खुशी राव व उसके साथी प्रियांशु राठौर ने मिलकर हर्षवर्धन सिंह पर एसिड अटेक कर जान से मारने की योजना बनाई। दोनो प्रतापगढ से मोटरसाईकिल से रवाना होकर बगवास से आगे चितौडगढ रोड पर पहुंचे। जहां पर खुशी को प्रियांशु ने छोड दिया और उसको कहा की तु हर्षवर्धन के साथ उसकी कार में पीछे बैठ जाना। उसे बातों में उलझाकर उस पर ऐसिड से हमला कर देना। मैं तेसपोर्ट के लिये पीछे पीछे आ रहा हूँ।

दोनों ने प्लान के अनुसार हर्षवर्धन सिंह को चित्तोडगढ रोड पर बुलाया और खुशी, हर्षवर्धन सिंह की ग्रांड विटारा कार में बैठ गई और आगे चलने को कहा। हर्षवर्धन सिंह कार चला रहा था, खुशी राव कार में पीछे एक बैग लेकर बैठ अपने साथी प्रियांशु राव को मैसेज करते हुये अपडेट दे रही थी। जिसकी भनक हर्षवर्धन सिंह को लगी तो वह गाडी वापस प्रतापगढ की तरफ घुमाने लगा। इतने में खुशी राव ने अपने बैग से एसिड की बोतल निकालकर हर्षवर्धन पर एसिड डाल अपने साथ लाई लकडी से हर्षवर्धन के सीने पर हमला किया।

हर्षवर्धन के अचानक गाडी के ब्रेक लगाने से पीछे पीछे आ रहा प्रियांशु राव मोटरसाईकिल सहित कार में टकरा गया। टक्कर लगने से कार का पीछे का कांच टुट गया और प्रियांशु के सिर में चोट लगी। घटना में प्रयुक्त एसिड अभियुक्त प्रियांशु द्वारा खरीद कर ले जाना स्वीकार किया गया। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two including a woman accused arrested in acid attack case on NCB officer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pratapgarh, ncb officer, acid attack, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, pratapgarh news, pratapgarh news in hindi, real time pratapgarh city news, real time news, pratapgarh news khas khabar, pratapgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved