प्रतापगढ़। जिले की प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने एमपी निवासी एनसीबी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह पर एसिड अटैक के मामले में आरोपी खुशी राव पुत्री पवन राव निवासी एरियापती थाना प्रतापगढ एवं प्रियांशु राठौर पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी औंसिया विहार थाना प्रतापगढ को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि शुक्रवार को वायडी नगर मंदसौर निवासी महेन्द्रपाल सिंह सिसोदिया (52) ने थाना प्रतापगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करवायी कि गुरुवार दोपहर करीब 03 बजे उन्हें सूचना मिली की उसके पुत्र हर्षवर्धन को प्रतापगढ की खुशी राव व उसके साथी प्रियांशु राठौर द्वारा जान से मारने की नियत से एसिड से हमला कर उसकी कार का एक्सीडेंट कर दिया। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी बंसल द्वारा एएसपी बलबीर सिंह मीणा व सीओ गजेन्द्र सिंह राव के सुपरविजन एवं एसएचओ दीपक बंजारा के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीम गठन के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर तकनीकी सहायता से वांछित आरोपी खुशी राव व उसके साथी प्रियांशु राठौर को डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया की 28 नवंबर को खुशी राव व उसके साथी प्रियांशु राठौर ने मिलकर हर्षवर्धन सिंह पर एसिड अटेक कर जान से मारने की योजना बनाई। दोनो प्रतापगढ से मोटरसाईकिल से रवाना होकर बगवास से आगे चितौडगढ रोड पर पहुंचे। जहां पर खुशी को प्रियांशु ने छोड दिया और उसको कहा की तु हर्षवर्धन के साथ उसकी कार में पीछे बैठ जाना। उसे बातों में उलझाकर उस पर ऐसिड से हमला कर देना। मैं तेसपोर्ट के लिये पीछे पीछे आ रहा हूँ।
दोनों ने प्लान के अनुसार हर्षवर्धन सिंह को चित्तोडगढ रोड पर बुलाया और खुशी, हर्षवर्धन सिंह की ग्रांड विटारा कार में बैठ गई और आगे चलने को कहा। हर्षवर्धन सिंह कार चला रहा था, खुशी राव कार में पीछे एक बैग लेकर बैठ अपने साथी प्रियांशु राव को मैसेज करते हुये अपडेट दे रही थी। जिसकी भनक हर्षवर्धन सिंह को लगी तो वह गाडी वापस प्रतापगढ की तरफ घुमाने लगा। इतने में खुशी राव ने अपने बैग से एसिड की बोतल निकालकर हर्षवर्धन पर एसिड डाल अपने साथ लाई लकडी से हर्षवर्धन के सीने पर हमला किया।
हर्षवर्धन के अचानक गाडी के ब्रेक लगाने से पीछे पीछे आ रहा प्रियांशु राव मोटरसाईकिल सहित कार में टकरा गया। टक्कर लगने से कार का पीछे का कांच टुट गया और प्रियांशु के सिर में चोट लगी। घटना में प्रयुक्त एसिड अभियुक्त प्रियांशु द्वारा खरीद कर ले जाना स्वीकार किया गया। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
11 के.बी. बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात पर्दाफाश, 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार
स्टूडियो संचालक ने शादीशुदा महिला से किया दुष्कर्म
Daily Horoscope