शाहजहांपुर। ऊंट तस्करी का मामला सामने आया है। श्रियानी गांव में रविवार की रात करीब 12 बजे गांव वालों ने दो पिकअप का पीछा किया। जब पर आरोपी पिकअप छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान जब उसे चेक किया तो उसमें ऊंट भरे हुए थे।
सिरयानी सरपंच उमाशंकर ने बताया-ऊंट तस्कर 200 फीट रोड से गांव में घुसे थे।
गांव वाले ऊंट तस्करी की सूचना मिलते ही रास्तों पर खड़े हो गए। ग्रामीणों को देखकर ऊंट तस्कर मौके पर पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान दो पिकअप में 6 ऊंट तस्करी के रूप में ले जा रहे थे। मामले की सूचना शाहजहांपुर पुलिस को दी गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 ऊंट को बरामद कर पिकअप को थाने ले जाकर जप्त किया है। शाहजहांपुर थाने के एएस आई सतीश यादव ने बताया-6 ऊंट को बरामद कर पिकअप को जप्त किया है और तस्करों के खिलाफ ऊंट तस्करी निषेध पशुधन 2015 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope