• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हवलदार जगदीश प्रसाद चौधरी का 31वां शहादत दिवस मनाया, अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Havildar Jagdish Prasad Chaudhary 31st martyrdom day celebrated, guests paid floral tribute to the martyr statue - Kotputli-behrore News in Hindi

नीमराना। उपखंड क्षेत्र के फौलादपुर गांव में आज सोमवार को शहीद हवलदार जगदीश प्रसाद चौधरी का 31वां शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड के पास स्थित शहीद की प्रतिमा स्थल पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-यज्ञ से हुआ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में पार्टी के कार्यक्रम के चलते अपनी अनुपस्थिति में संदेश भेजकर शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिवार को हौसला प्रदान किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खैरिया के प्रतिनिधि नवीन खेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने शहीद को नमन किया।

शहीद के पुत्र भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से कहा कि सरकार द्वारा अब तक शहीद परिवार को 25 बीघा जमीन देने की गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन नहीं किया गया। उन्हें मात्र 21.5 बीघा जमीन ही मिली है। इसके अलावा, उन्होंने शहीद के नाम पर स्कूल का नामकरण न होने की बात कही।

हवलदार जगदीश प्रसाद चौधरी का जन्म 5 जुलाई 1957 को फौलादपुर गांव में हुआ। वे 30 अप्रैल 1977 को भारतीय सेना में भर्ती हुए। 20 जनवरी 1995 को श्रीनगर के लखनपुर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। इस ऑपरेशन में उन्होंने वीरता से आतंकवादियों का सामना किया, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। शाम 4:30 बजे उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विशेषर चौधरी, जिला पार्षद जयप्रकाश झाबर, शिक्षाविद गिर्राज यादव, और अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। मंच संचालन राजा पंडित और पूर्व सरपंच सुंदर पाल यादव ने किया।

शहीद हवलदार जगदीश प्रसाद चौधरी की शहादत और उनकी वीरता की कहानी देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Havildar Jagdish Prasad Chaudhary 31st martyrdom day celebrated, guests paid floral tribute to the martyr statue
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: havildar, jagdish, prasad, chaudhary, martyrdom, day, celebrated, guests, paid, floral, tribute, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved