कोटपूतली-बहरोड़। भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय आयोजन कोटपूतली पंचायत समिति सभागार में किया जाएगा। इस विशेष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और बिहार के जमुई से कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कार्यक्रम का लाइव प्रसारण और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत संवाद की व्यवस्था की जाएगी। कोटपूतली कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायकों के शामिल होने की संभावना है।
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने एक बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। कलेक्टर ने मंच, बैठक, सुरक्षा, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए विभागीय स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर, "पी.एम. जनमन" और "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, साथ ही सभी चिन्हांकित ग्रामों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
इस बार पिछले कुंभ की तुलना में दोगुनी ट्रेनें चलेंगी - अश्विनी वैष्णव
सहिष्णुता हिंदुओं की सबसे बड़ी कमजोरी, दुनिया को ताकत का कराना होगा एहसास - अद्वैत चैतन्य महाराज
‘राइजिंग राजस्थान’, उद्योगों को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय बाजार, निवेशक बनेंगे प्रगति का हिस्सा - सीएम भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope