|
बहरोड़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहरोड़ द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश सचिव संजय यादव के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर संजय यादव ने बताया कि ये सिर्फ बाबा साहब का अपमान नहीं है ये अपमान दलित , वंचित , शोषित , पिछड़ा, हर गरीब का अपमान है । इस प्रकार का ओछा बयान भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर करता है और अमित शाह की माफ़ी व इस्तीफ़े की मांग की।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विकास यादव, पंकज शर्मा , हीरालाल आर्य , सुभाषचंद मधुकर , गुलाब प्रजापत , रिंकू वाल्मीकि , जीतू बोहरा , जोनी सोनी , राजू , अमित , अमित, योगी ,अनीश राव ,योगेश, मुकेश, कमल गुंती, लोकेश , अवधेश अजयपाल ,अरविन्द , उमेश, राजसिंह, हीलालाल आर्य अध्यक्ष मेघवाल विकास समिति बहरोड़ , पूरनसिंह मेघवाल , सुभाष जेलर, मालाराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक पर 122 करोड़ के गबन का आरोप, कार्यवाहक सीईओ ने दी शिकायत
दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, फ्लैग स्टाफ बंगला नवीनीकरण मामले में जांच के आदेश
परीक्षा पे चर्चा में सद्गुरु बोले 'पीएम मोदी का काम सराहनीय, वो बच्चों की तकलीफों को लेकर फिक्रमंद्र'
Daily Horoscope