कोटा। कोटा के केशवपुरा इलाके में एक ट्यूशन टीचर के मकान में चोरी की घटना सामने आई है। ट्यूशन टीचर परिवार सहित बाहर गया था। पीछे से चोरों ने साढ़े सात लाख रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिया । चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर नजर आ रहे है। घटना की जांच थाना महावीर नगर पुलिस कर रही है। अभी तक पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केशवपुरा राम जानकी मंदिर रोड निवासी दिलीप राठौर ट्यूशन सेंटर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को वो परिवार सहित कैला देवी दर्शन के लिए गए थे। पीछे से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर तीन बदमाश नजर आ रहे हैं। एक बदमाश बाइक लेकर बाहर खड़ा रहा वहीं दो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। बदमाशों ने अलमारी का लॉक तोड़ दिया और सोने चांदी के जेवर सहित 80 हजार रुपए की कैश लेकर फरार हो गए।
इसके बाद पड़ोसी ने चोरी की जानकारी दी। इसके बाद चोरी की घटना का पता लगा। घर पहुंचने के बाद पता चला कि चोर 7.50 लाख रुपए के जेवर और 80 हजार रुपए नकद ले गए। इसके बाद पुलिस थाना जा कर रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन 10 दिन बाद भी चाेरों का काई सुराग नहीं लगा है।
दिलीप राठौर ने बताया कि चोरी गए सामान में सोने के सिक्के, सोने के झुमके, दो सोने की चेन, सोने का 2 मंगलसूत्र, सोने का छोटा पैंडल, सोने का हार, सोने की 6 अंगूठियां, एक सोने की नथ के अलावा और भी आइटम है। इसके अलावा चांदी के सामान में पायजेब और चांदी के सिक्के भी शामिल हैं, जिनकी कीमत 7.50 लाख रुपए है। इसके अलावा चोर 80 हजार से ज्यादा की नकदी भी ले गए।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope