कोटा। कोटा शहर के आर के पुरम थाना क्षेत्र में मेले में प्रोग्राम देखने गए एक 12 साल के बच्चे पर चोरी का इल्जाम लगाकर निर्वस्त्र कर मारपीट करने तथा नचवा कर वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट व एससी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी क्षितिज उर्फ बिट्टू गुर्जर पुत्र हेमंत (24) निवासी शिवपुरा थाना दादाबाड़ी, ययाति उपाध्याय उर्फ गुनगुन पुत्र आशीष (24) व आशीष उपाध्याय उर्फ मिक्की पुत्र राजेश्वर दयाल (52) निवासी शास्त्री नगर थाना दादावाड़ी, गौरव सैनी पुत्र मनोहर (21) निवासी हनुमान बस्ती थाना दादाबाड़ी, संदीप सिंह उर्फ राहुल बन्ना पुत्र अमर सिंह (30) निवासी उम्मेदगंज थाना उद्योग नगर एवं सुमित पुत्र महेश नाई (24) निवासी थाना चित्राहाट जिला आगरा को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी दुहन ने बताया कि शुक्रवार को परिवादी ने थाना आरके पुरम में रिपोर्ट दी कि 10 व 11 सितंबर की रात उसका 12 साल का बेटा जीएडी सर्कल पर लगे मेले में कॉमेडी का प्रोग्राम देखने के लिए गया था। देर रात 1:00 से 4:00 बजे के बीच 4 से 5 लोगों ने बच्चे को रोक कर तार चोरी का आरोप लगाया। बच्चे को निर्वस्त्र करने के बाद उसके साथ मारपीट कर डांस करवा उसका वीडियो बनाया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को मध्य नजर रखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी व सीओ चतुर्थ मनीष शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ थाना आरके पुरम अजीत बगडोलिया व एसएचओ महावीर नगर महेंद्र मारू के नेतृत्व में गठित टीम ने मामला संज्ञान में आने पर तुरंत बालक और घटना स्थल की पहचान कर घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
जिस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता ही ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त हों, वह देश को नशा मुक्त बना सकती है क्या : अमित शाह
एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ रिव्यू याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope