• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोटा शहर में थाना आरके पुरम पुलिस की कार्रवाई : चोरी का आरोप लगा 12 साल के बच्चे को निर्वस्त्र कर मारपीट व नचवाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

Action by RK Puram police station in Kota city: 6 accused arrested for stripping, beating and making a 12-year-old boy dance on charges of theft - Kota News in Hindi

कोटा। कोटा शहर के आर के पुरम थाना क्षेत्र में मेले में प्रोग्राम देखने गए एक 12 साल के बच्चे पर चोरी का इल्जाम लगाकर निर्वस्त्र कर मारपीट करने तथा नचवा कर वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट व एससी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।


एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी क्षितिज उर्फ बिट्टू गुर्जर पुत्र हेमंत (24) निवासी शिवपुरा थाना दादाबाड़ी, ययाति उपाध्याय उर्फ गुनगुन पुत्र आशीष (24) व आशीष उपाध्याय उर्फ मिक्की पुत्र राजेश्वर दयाल (52) निवासी शास्त्री नगर थाना दादावाड़ी, गौरव सैनी पुत्र मनोहर (21) निवासी हनुमान बस्ती थाना दादाबाड़ी, संदीप सिंह उर्फ राहुल बन्ना पुत्र अमर सिंह (30) निवासी उम्मेदगंज थाना उद्योग नगर एवं सुमित पुत्र महेश नाई (24) निवासी थाना चित्राहाट जिला आगरा को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी दुहन ने बताया कि शुक्रवार को परिवादी ने थाना आरके पुरम में रिपोर्ट दी कि 10 व 11 सितंबर की रात उसका 12 साल का बेटा जीएडी सर्कल पर लगे मेले में कॉमेडी का प्रोग्राम देखने के लिए गया था। देर रात 1:00 से 4:00 बजे के बीच 4 से 5 लोगों ने बच्चे को रोक कर तार चोरी का आरोप लगाया। बच्चे को निर्वस्त्र करने के बाद उसके साथ मारपीट कर डांस करवा उसका वीडियो बनाया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को मध्य नजर रखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी व सीओ चतुर्थ मनीष शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ थाना आरके पुरम अजीत बगडोलिया व एसएचओ महावीर नगर महेंद्र मारू के नेतृत्व में गठित टीम ने मामला संज्ञान में आने पर तुरंत बालक और घटना स्थल की पहचान कर घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Action by RK Puram police station in Kota city: 6 accused arrested for stripping, beating and making a 12-year-old boy dance on charges of theft
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: action, rk puram, police, station, kota, city, 12-year-old, boy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved