• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोटा: बुजुर्ग किराना व्यापारी की हत्या कर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Kota: Accused of murdering and robbing an elderly grocery merchant arrested - Kota News in Hindi

कोटा। कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग किराना दुकानदार की हत्या कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के 8 दिन बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत और तकनीकी सर्विलांस के दम पर मुख्य आरोपी को ढाढ़ देवी नहर के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र बैरवा (35) निवासी गुलाब बाड़ी, रायपुरा नशे का आदी है और पुताई का काम करता है। घटना के सम्बंध में 29 सितंबर को गुलाबबाड़ी रायपुरा निवासी बद्रीबाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति बाबूलाल (70) पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। आरोपी ने इमामदस्ते के मूसल से बाबूलाल के सिर और शरीर पर वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर बिस्तर पर गिर गए। हमलावर ने मकान का ताला तोड़कर संदूक से करीब 50 हजार की नगदी, ड्राइविंग लाइसेंस और जन आधार कार्ड चुरा लिया। गंभीर चोटों के कारण बाबूलाल की 02 अक्टूबर को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हत्या और लूट की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी और वृत्ताधिकारी लोकेन्द्र पालीवाल के सुपरविजन तथा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गईं। मुल्जिम सुरेन्द्र बैरवा नशेड़ी था और कोई मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करता था, जिससे पुलिस के लिए उसकी तलाश एक चुनौती बन गई।
पुलिस टीमों ने लगातार 8 दिनों तक वडोदरा गुजरात, जयपुर, बांरा और मथुरा जैसे स्थानों पर 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान मुखबिरों से सूचना मिली कि सुरेन्द्र बैरवा अपनी माँ से मिलने कोटा आया है। पुलिस ने जाल बिछाया, लेकिन पुलिस जाब्ते को देखकर मुल्जिम ढाढ़ देवी के जंगलों की तरफ भाग गया।
एसएचओ जितेंद्र सिंह मय जाब्ता ने पीछा किया। जब वह भागते हुए नहर रोड पर आया तब पुलिस ने उसे घेरा तो अपने आप को बचाने के लिए वह नहर में कूद गया। कांस्टेबल धर्मेन्द्र ने बहादुरी दिखाते हुए मुल्जिम के पीछे नहर में छलांग लगा दी और उसे दबोच लिया। इस दौरान मुल्जिम और कांस्टेबल दोनों को चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया।
हत्या का कारण
प्राथमिक पूछताछ में सुरेन्द्र बैरवा ने स्वीकार किया कि वह शराब के नशे में था और पुताई के काम से उसका नशे का खर्चा पूरा नहीं हो रहा था। 29 सितंबर को बाबूलाल को दुकान पर अकेला देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने चोरी करने के इरादे से मूसल से हमला कर दिया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना उद्योग नगर में एक्साइज एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी के 5 मुकदमे दर्ज है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kota: Accused of murdering and robbing an elderly grocery merchant arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota, grocery store owner, murder, robbery, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, kota news, kota news in hindi, real time kota city news, real time news, kota news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved