करौली। जिला मुख्यालय पर मंडरायल रोड स्थित माली समाज के महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान परिसर में रविवार को पौधरोपण किया गया। संस्थान परिसर में शीशम, वोगन बेलिया, वेगन अस्टोलिया, बील, कनेर, नीबू आदि के 150 पौधे समाज सेवियों ने लगाए। संस्थान परिसर में आगामी दिनों में पौधरोपण, कटाई-छंटाई, निराई-गुड़ाई आदि का कार्य बरसात को देखते हुए प्रतिदिन सुबह और शाम को समाज सेवियों द्वारा किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुुले विकास संस्थान के उपाध्यक्ष तुलसीराम सैनी, सदस्य शिवचरण माली, गोपाल माली, फुले ब्रिगेड़ के जिला प्रमुख बनेसिंह कुशवाह, उप जिला प्रमुख सियाराम कुशवाह, कुलदीप सैनी, करौली तहसील प्रमुख धर्मी सैनी, रंगलाल सैनी राजकुमार, लखन सैनी, वीर प्रतापसिंह सहित अन्य समाज सेवी उपस्थित रहे।
कोरोना टीकाकरण से संबंधित नहीं हैं कर्नाटक, यूपी में हुई मौत - स्वास्थ्य मंत्रालय
लाल किले में मृत कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 26 जनवरी तक पर्यटकों के लिए रहेगा बंद
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सवाल क्या पूछे, राहुल गांधी भाग गए - जावडेकर
Daily Horoscope