करौली। जिले के मंडरायल के नींदर कस्बे में छत पर पतंग लूटने गए बालक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार नींदर गांव निवासी राजेंद्र माली पास के राजकीय विद्यालय में 7वीं कक्षा का छात्र था और लंच टाइम में घर खाना खाने आया था। इसी दौरान एक कटी पतंग को देख उसे लूटने के लिए घर की छत पर चढ़ गया और छत के पास से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आगे आ गया। करंट लगने से वह बेसुध होकर गिर पड़ा। आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और बालक को गंभीर अवस्था में मंडरायल चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
बालक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने लाइन को नहीं हटाया, जिसके कारण आज बालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार गजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से सहायता उपलब्ध कराने की भी बात कही।
सावन का त्योहार हुआ फीका घर का इकलौता बेटा था राजेन्द्र
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
राहुल ने बेहद व्यक्तिगत व विचारोत्तेजक लेख से सार्वजनिक विमर्श को किया तेज : जयराम
पीएम के तेलंगाना दौरे से पहले बीआरएस-बीजेपी में पोस्टर वॉर
Daily Horoscope