|
जोधपुर। जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 4 लाख रुपए मूल्य का चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना अधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने बताया कि 19 जून को महेंद्र नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका मकान चौपासनी सेक्टर-17 में है, जिसे वह 13 जून को ताला लगाकर गुजरात चले गए थे। 19 जून को लौटने पर उन्होंने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से आईफोन, एक अन्य मोबाइल, सोने के झुमके और नगद राशि चोरी हो चुकी थी।
पुलिस ने जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों—अमर पुत्र मोहन जोगी और सुरेश पुत्र धनाराम जोगी—को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के निवासी हैं और प्रतापनगर की झुग्गियों में रहते थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे की लत के कारण दिन में मकानों की रैकी करते और रात को चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इस कार्रवाई में एएसआई भंवराराम, कांस्टेबल पिंटू सिंह और मंगतूराम की भूमिका रही।
भारत विकास परिषद सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है : अमित शाह
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर जताया शोक
Daily Horoscope