• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान साहित्य उत्सव 25 मार्च से, देशभर के मशहूर शायर होंगे शरीक

Rajasthan Literature Festival from March 25, famous poets from all over the country will participate - Jodhpur News in Hindi


-तीन दिन रहेगी साहित्य उत्सव की गूंज

जोधपुर।
कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आगामी 25 से 27 मार्च तक जोधपुर के जनाना बाग में आयोजित होने जा रहे राजस्थान साहित्य उत्सव में हिस्सा लेने की उत्सुकता प्रदेशवासियों में बनी हुई है। कार्यक्रम की नोडल एजेंसी जवाहर कला केंद्र, सभी अकादमियां व संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं।

इस साहित्य कुंभ के तहत राष्ट्र स्तरीय मुशायरा भी होगा। इसमें देशभर के मशहूर शायर मंच साझा करेंगे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन 26 मार्च को सायं 6 बजे मुशायरे का आगाज़ होगा। राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर के संयोजन में आयोजित मुशायरे में 18 मशहूर शायर मंच को अपनी शायरियों से सजाएंगे। वसीम बरेलवी इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे। नवाज देवबन्दी अपनी शायरियों से श्रोताओं को रिझाने के साथ कार्यक्रम का संचालन करेंगे। जोधपुर के शीन काफ़ निजाम, मुंबई के शकील आजमी और एम. तुराज, जयपुर के लोकेश सिंह साहिल नामी शायर अपनी उम्दा शायरियों से समां बांधेंगे।

जोधपुर के हबीब कैफी और इशराकुल इस्लाम, ​डॉ. निसार राही, ब्रजेश अम्बर, ग्वालियर के मदन मोहन दानिश, आगरा की हीना तैमूरी, भोपाल के अंजुम रहबर शायरियों के सांचे में ढले अपने दिलकश शब्दों से मंच की शोभा बढ़ाएंगे। वहीं दिल्ली की मुमताज नसीम, बीकानेर के असद अली 'असद', जाकिर अदीब, बुनियाद जहीन और मोहम्मद इरशाद अपनी शायरियों का जादू मंच पर चलाने वाले हैं।

गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2019—20 के क्रियान्वयन के आलोक में राजस्थान साहित्य उत्सव: साहित्य कुम्भ—2023 (राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल) का आयोजन जोधपुर स्थित जनाना बाग (उम्मेद उद्यान) में 25, 26 एवं 27 मार्च, 2023 को किया जा रहा है। इसमें मुशायरा, राजस्थानी काव्य पाठ, संवाद—सत्र समेत विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ पुस्तक मेला, हस्तशिल्प व फूड स्टॉल्स भी लगायी जाएंगी। इस दौरान राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी। राजस्थान साहित्य उत्सव से अधिक से अधिक लोग जुड़ सके इसके लिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाया जा रहा है। rajasthanliteraturefestival अकाउंट से जुड़कर उत्सव से संबंधित सभी अपडेट अपने मोबाइल पर देखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Literature Festival from March 25, famous poets from all over the country will participate
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, department of art, culture, rajasthan literature festival at zanana bagh, jodhpur\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved