जोधपुर। मोहल्ला विकास समिति वार्ड नं. 16, गली नं. 14, कुम्हारों का मोहल्ला, जगदम्बा कॉलोनी, प्रताप नगर, जोधपुर के सानिध्य में शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों का मोमेन्टों व प्रशस्ति-पत्र, तिरंगा पट्टी ओढ़ाकर, साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष फिरोज खान मुगल ने बताया कि मंगलवार को शाम मोहल्ला विकास समिति वार्ड 16 प्रताप नगर द्वारा सम्मान समारोह किया गया। सम्मान समारोह में शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तर सलीम खान ने कहा कि हमें सम्मान समारोह के पैसों को किसी जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए खर्च करना चाहिए। ताकि वह उसके काम आ सके। उन्होंने कमेटी तमाम कार्यकर्ताओं व मोहल्लेवासियों का आभार जताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान पार्षद शाहीन अंसारी ने कहा कि समाज में बेटियों की शिक्षा प्रति ध्यान देना चाहिए। समाज व परिवार की तरक्की होंगी। खुशीद अहमद ने तमाम मोहल्ला विकास समिति के कार्यकर्ताओं व मोहल्लेवासियों का आभार जताया।
समारोह में मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष (उत्तर) सलीम खान जिलाध्यक्ष, सय्यद हाजी मंजूर अली कौम चुड़ीगर (सदर), अन्जू कंवर सिसोदिया पार्षद वार्ड 16 (उत्तर), शाहीन-रफीक अंसारी पार्षद वार्ड 12 (उत्तर), अख्तर खान सिन्धी पार्षद एवं ब्लाक अध्यक्ष सर्राफा बाजार, पार्षद हाकिम खान, फिरोज फेम, मुरख्तयार अनीस चिश्ती, खुशीद अहमद मेवाफरोश पूर्व पार्षद, सय्यद हनीफ अली कौम चुड़ीगर (सचिव), जावेद जॉय खरादी, सय्यद कमर अली कौम चुड़ीगर, मोहम्मद सलीम (बाबूलाल), मो. इकबाल खरादी (समाजसेवी), भंवरसिंह पंवार मोहम्मद अहसान, शौकत भाई सिन्धी टेन्ट हाऊस, अब्दुल शकूर ठेकेदार, मुश्ताक अहमद खरादी, मोहम्मद अनवर अब्बासी (समाजसेवी) आदि ने शिरकत की।
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope