• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर क्राइम फाइल...विभिन्न घटनाओं के समाचार

Jodhpur Crime File...News of various incidents - Jodhpur News in Hindi

पुनर्वास केन्द्र में भर्ती नाबालिग और महिला की मौत जोधपुर। गुरूकृपा मानसिक विमन्दित गृह आंगणवा में एक नाबालिग की और मुख्यमंत्री पुर्नवास गृह आंगणवा में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालत में अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। दोनों मामले में मंडोर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में गुरू कृपा मानसिक विमन्दित गृह आंगणवा के सुपरवाईजर महेन्द्र पुत्र कोजाराम जाट ने पुलिस को बताया कि 9 अक्टूबर की सुबह के समय यहां पर भर्ती नागोर जिले के डीडवाना कनिवासी मोहम्मद नौमान पुत्र मोहम्मद नासिर की अचानक तबीयत ख्राब होने से मौत हो गई। इसी प्रकार मंडोर थाने में ही दी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री पुर्नवास गृह आंगणवा के प्रभारी रामचन्द्र पुत्र तुलछाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि 9 अक्टूबर को यहां पर रहने वाली संगीता नामक महिला की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। मामले की जांच उपखंड अधिकारी प्रितम कुमार कर रहे है। कीटनाशक से बेहोश किसान ने दम तोड़ा, सड़क हादसे में दो की मौत जोधपुर। खेत में कीटनाशक का छिड़़काव करते समय बेहोश होने से एक किसान की मौत हो गई। जबकि सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक और अधेड़ की मौत हो गई। मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में स्वामी जी की ढाणी नेवरा रोड़ निवासी भगवानपुरी पुत्र करणपुरी स्वामी ने पुलिस को बताया कि 8 अक्टूबर को उसका छोटा भाई पप्पुपुरी पुत्र करणपुरी खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय बेहोश हो गया था जिसको इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये जहां पर दौराने इलाज उसने दम तोड़ दिया। बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में मेघवालस बस्ती बोरानाड़ा निवासी दिनेश पुत्र लूणाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि 28 सितम्बर को नारनाड़ी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसी प्रकार भगत की कोठी थाने में दी रिपोर्ट में पुरानी पुलिस लाईन राईकाबाग क्षेत्र में रहने वाले सुमीतसिंह पुत्र दलपतसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि गत माह 23 सितम्बर की शाम के समय न्यू कैम्पर भवन के पास गली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसके पिताजी के घायल और बाद में इलाज के दौरान के प्रकरण में जांच की जाये और मौके से गायब हुई उनके वाहन को बरामद किया जाये। शादी डाट काम पर मिले युवक पर देहशोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप जोधपुर। एक युवती ने शादी डाट काम पर हुई पहचान वाले नामजद आरोपी के खिलाफ डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना और इस दौरान बनाये वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा नागोरी गेट थाने में दर्ज कराया। नागोरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में एक महिला ने बताया कि शादी डाट काम पर आये एक परिचय के आधार पर आरोपी युवक से उसने बातचीत की और बाद में आरोपी उससे मिलने के लिये जोधपुर भी आया करीब दो साल से जोधपुर आने जाने के दौरान आरोपी ने उसको शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। इस दौरान आरोपी ने अपने मोबाईल से वीडियो भी बना दिये। पुलिस को दी जानाकरी में पीडि़ता ने बताया कि इन विडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसको शारीरिक और आर्थिक रूप से ब्लैकमेल भी कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू। इस युवती ने उदयमंदिर थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने और इस दौरान खींचे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मुकदमा तो दर्ज कर दिया लेकिन मामला नागोरी गेट थाना क्षेत्र का होने के कारण जीरो नम्बरी एफआईआर काट कर अग्रिम जांच के लिये नागौरी गेट थाने में भेज दी थी। मामले की जांच एसीपी सेन्ट्रल श्रीमती मगंलेश चुण्डावत कर रही है। अवैध रूप से बेचते पटाखे जब्त जोधपुर। अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में पुलिस ने दो व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही कर बेचने को रखे पटाखे जब्त किये। कुड़ी भगतासनी थाने के हैडकांस्टेबल भगवानदान ने सेक्टर 2 में आरोपी विक्रमसिंह पुत्र अणदाराम गहलोत को तथा थाने के हैडकांस्टेबल हनुमानराम ने झालामंड क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे पिन्टु कुमार पुत्र पुखाराम घांची को गिरफ्तार कर बेचने को रखे अवैध पटाखे जब्त किये। व्यापार के नाम पर दो युवकों ने की एक महिला से पांच लाख की ठगी जोधपुर। एक महिला ने दो नामजद युवको के खिलाफ कम्प्यूटर सिखने के दौरान नजदीकिया बढाकर कम्प्यूटर सेंटर खोलने का झांसा देकर पांच लाख रूपये लेकर हड़प करने और राशि मांगने पर जान से मारने की धमकियां देने का मुकदमा राजीव गांधी नगर थाने में दर्ज कराया। राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में प्रीत विहार चौखा निवासी श्रीमती रसीदा बानो पुत्री अब्दुल कादीर ने पुलिस को बताया कि आरोपी फैज ए आम मस्जिद के पास गली नम्बर 1 प्रतापनगर निवासी समीर शेख पुत्र शकील शेख और लायकान मौहल्ला निवासी मोहम्मद युसुफ ने उसके साथ कम्प्यूटर सिख्रने के दौरान नजदीकियां बढाकर एक साथ मिलकर फर्म खोलने का झांसा दिया। पुलिस को दी जानकाी में उसने बताया कि उनकी बातो में आकर उसने अपने पांच लाख रूपये फर्म में निवेश के लिये दिये। पुलिस को दी जानकारी में पीडि़ता ने बताया कि जब कुछ समय बाद उसने अपने हिस्से का नफा मांगना शुरू किया तो वे टालमटोल करने लगे और बाद में जब उसने अपने जमा राशि मांगी तो लौटाने की बजाये उसको जान से मारने की धमकियां देने लगे। जोधपुर में रात का पारा गिरा, पाली में सबसे ठंड़ी रात नीचे जोधपुर। उत्तरी हवाएं चलने से जोधपुर सहित पूरे संभाग के कई जिलों में अचानक सर्दी बढ़ गई है जिससे रात के तापमान में गिरावट महसूस की गई। अब रात में कूलर-पंखे चलने बंद हो गए हैं। पाली में कल सबसे ज्यादा सर्द रात रही। वहीं जोधपुर में रात का पारा औसत से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया। जोधपुर में रात का पारा 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पाली जिले में सबसे ठंडी रात रही। यहां का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जालौर में रात का तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा। बादलों के छाए रहने से आज पूरे दिन जोधपुर का पारा 27.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। सुप्रीम कोर्ट में लूणी, बांडी और जोजरी नदियों में प्रदूषण मामले में होगी सुनवाई जोधपुर। सुप्रीम कोर्ट में जोधपुर की लूणी, बांडी और जोजरी नदियों में प्रदूषण के मामले में दायर तीनों याचिकाओं पर अब एक साथ सुनवाई होगी। 9 अक्टूबर को जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने इस संबंध में आदेश पारित किया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर को स्वतः संज्ञान लिया था। गुरुवार को हुई सुनवाई में यह सामने आया कि इन नदियों में प्रदूषण को लेकर जोधपुर के अधिवक्ता दिग्विजय सिंह, अराबा के ग्रामीणों और पाली के लोगों द्वारा अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई थी। इन तीनों याचिकाओं के साथ एक अन्य याचिका भी थी, जिस पर एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया था। कोर्ट ने लूणी, बांडी और जोजरी से संबंधित याचिकाओं को स्वतः संज्ञान याचिका के साथ जोड़ने और एक अन्य याचिका, जिसके मुद्दे अलग हैं, अलग रखने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया है कि वह इससे संबंधित सभी दस्तावेजों को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि सभी मामलों की सुनवाई एक साथ करने के निर्देश प्राप्त किए जा सकें। जोधपुर संभाग समाचार : पत्नी की हत्या के बाद की आत्महत्या जालोर। जिले सांचोर मैं एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद पानी के टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पति ने हथौड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पति भी पानी के टांके में कूद गया और सुसाइड कर लिया। परिजन घर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। घटना कालूपुरा गांव की गुरुवार शाम 5 बजे की है। पुलिस ने शवों को सांचौर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया गया और शव परिजनों को सौंपा। देर रात सांचौर एएसपी, डीएसपी और थानाधिकारी देवेंद्रसिंह कच्छवाह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह कच्छवाह ने बताया-वागाराम पुत्र सुखराम बिश्नोई और उसकी पत्नी बाबू देवी के बीच गुरुवार शाम को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर वागाराम ने हथौड़े से बाबू देवी के सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर बाबू देवी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद वागाराम ने घर के पास बने पानी के टांके में कूदकर अपनी जान दे दी। देर शाम जब परिजन घर पहुंचे, तो उन्होंने बाबू देवी को लहूलुहान हालत में देखा। बाद में टांके में वागाराम का शव मिला। वागाराम का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था परिजनों ने बताया- वागाराम का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वह अक्सर घर वालों को परेशान करता था। करीब एक महीने पहले भी वागाराम ने इसी टांके में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, तब परिजनों ने उसे बचा लिया था। गुरुवार को घटना के समय घर पर पति-पत्नी दोनों ही मौजूद थे। इसी दौरान वागाराम ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर टांके में कूद आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया- 28 अक्टूबर को वागाराम के बेटे की शादी थी। घर में खुशी का माहौल था। सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। इस बीच यह घटना होने के बाद अब शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घर के बाहर खेलते मासूम को सांप ने काटा, अस्पताल में मौत पाली। सांप के काटने से एक मासूम बालिका की मौत हो गई। वह मकान के बाहर खेल रही थी तब सांप ने ढंस लिया। देरी से अस्पताल ले जाने के कारण्श उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को रोहट एरिया के माडपुरिया गांव में 5 साल की काव्या पुत्री अशोक सिंह खेल रही थी। इस दौरान उसे सांप ने काट लिया। घर आकर उसने पिता को बताया कि पैर पर कुछ चुभा, जिसके बाद से दर्द हो रहा है। वे तुरंत उसे गांव के हॉस्पिटल ले गए। जहां से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। चेकअप के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jodhpur Crime File...News of various incidents
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur crime, file, news of various, incidents, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved