• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सूना मकान बना निशाना: नागौर गए परिवार के घर से लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

Empty house became target: Thieves stole jewelry worth lakhs from the house of a family who had gone to Nagaur - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर | शहर के बनाड़ थाना क्षेत्र में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पार कर लिए। वारदात उस वक्त हुई जब मकान मालिक दिनेश सोनी परिवार सहित नागौर गए हुए थे। घर के ताले टूटे होने की जानकारी पड़ोसी ने फोन कर दी, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।


नाना के स्वर्गवास पर गया था परिवार

दिनेश सोनी, जो मूल रूप से नागौर निवासी हैं और वर्तमान में लक्ष्मण नगर, रमजान का हत्था इलाके में रहते हैं, ने बताया कि 11 मई को उनके नाना जी का स्वर्गवास हो गया था। इसी वजह से वे पूरा परिवार लेकर नागौर गए थे। 17 मई को जब वे वापस जोधपुर लौटने की तैयारी में थे, तभी उनके पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर के दरवाजे खुले हैं और ताले टूटे हुए हैं।

पुलिस के साथ पहुंचे घर, तब उजागर हुआ चोरी का पूरा मंजर

दिनेश जब जोधपुर लौटे तो सीधा बनाड़ थाने पहुंचे और पुलिस को साथ लेकर घर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर पूरे घर की वीडियोग्राफी करवाई गई। चोरों ने सुनियोजित तरीके से अलमारियों और तिजोरी को खंगालते हुए लाखों के गहने चुरा लिए।
चोरी हुए जेवरात की सूची : रामनवमी – 90 ग्राम, दो रकड़ी सेट – 40 ग्राम, गले का हार – 25 ग्राम, अंगूठी – 12 ग्राम, दो फुणचे – 20 ग्राम, झेला पता – 125 ग्राम, पायल की एक जोड़ी – लगभग 140 ग्राम, डेढ़ किलो परचून का सामान भी चोर उठाकर ले गए।

सहायक उप निरीक्षक बिजाराम कर रहे हैं जांच

मामले की जांच का जिम्मा बनाड़ थाने के सहायक उप निरीक्षक बिजाराम को सौंपा गया है। पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण करने के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं, पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।

पड़ोसी की सतर्कता से खुला मामला, फिर भी चोर फरार

इस मामले में पड़ोसी की सजगता से चोरी का खुलासा जल्दी हो गया, लेकिन चोर अपने मकसद में कामयाब होकर फरार हो चुके हैं। पुलिस अब संदिग्ध गतिविधियों और स्थानीय सूचना तंत्र के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Empty house became target: Thieves stole jewelry worth lakhs from the house of a family who had gone to Nagaur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: empty house, became target, thieves, stole jewelry, worth lakhs, nagaur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved