• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस गोली से अपहरण-लूट के आरोपी की मौत, फर्जी एनकाउंटर का आरोप

Accused of kidnapping and robbery killed in Police encounter at On Sanchor-Raniwada Road in Jodhpur - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। सांचौर-रानीवाड़ा रोड पर पुलिस एनकाउंटर में अपहरण व लूट के आरोपी बदमाश की मौत हो गई। जबकि उस्कॉर्पियो चला रहा उसका साथी घायल हो गया। एनकाउंटर में मारा गया बदमाश भीनमाल में भागल भीम निवासी भीमसिंह भोमिया राजपूत पर आंध्रप्रदेश में धोन ग्रामीण थाना क्षेत्र में दो मारवाड़ी अक्षय जैन व नीलेश जैन का अपहरण कर उनसे 5.50 करोड़ रुपए लूटने का आरोप था। बताया जा रहा है कि आंध्रा पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी। एनकाउंटर शुक्रवार दोपहर 2 बजे आंध्रप्रदेश की करनूल पुलिस ने सांचौर-रानीवाड़ा रोड पर किया।

शुक्रवार को भीमसिंह सांचौर-गुजरात बॉर्डर पर नजर आया तो पुलिस उसके पीछे लग गई। पुलिस को पीछे लगा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में करनूल पुलिस ने भी गोलियां चलाई। लाछड़ी-हाड़ेतर के बीच ओवरटेक कर ड्राइवर साइड से ही स्कॉर्पियो पर आठ-नौ राउंड फायर किए। एक गोली भीमसिंह की बांह और दूसरी सीने को पार कर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। एक गोली स्कॉर्पियो चला रहे बिछीवाड़ी निवासी हिस्ट्रीशीटर भरत को भी लगी। उसे उपचार के लिए गुजरात भेजा गया है।
वहीं बदमाशों की स्कॉर्पियो की चपेट में आने से राहगीर महिला शांति पत्नी बाबूनाथ जोगी की भी मौत हो गई। सांचौर पुलिस ने शव अस्पताल में रखवाए। ग्रामीण फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगा कर धरने पर बैठ गए।

भीमसिंह को पकड़ने आई अांध्रप्रदेश की पुलिस ने जालोर पुलिस को सूचना नहीं दी थी। वे दो दिन से उसकी तलाश में घूम रहे थे। हालांकि लूट की घटना की पूरी जानकारी एडीजी एनआरके रेड्डी को थी क्योंकि करनूल पुलिस ने उन्हें वारदात की जानकारी दी थी। फिर इस मामले में करनूल पुलिस का सहयोग करने के लिए आईजी एमएन दिनेश दोनों स्टेट की पुलिस को कोऑर्डिनेट कर रहे थे।

दूसरी ओर भीमसिंह के भाई खुशालसिंह व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस के इशारे पर भीमसिंह ने गाड़ी रोक दी थी। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने गोली मार दी। इधर, मोर्चरी पर एकत्रित हुए ग्रामीण पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। रात तक आईजी हवासिंह घुमरिया और बाड़मेर एसपी गगनदीप सिंगला समझाइश में लगे थे।

इस मामले में आंध्रप्रदेश में करनूल पुलिस के इंस्पेक्टर जी.राजशेखर ने कहा कि क्राॅस फायरिंग में भीमसिंह की मौत हुई है। भीमसिंह के आबूरोड जाने की सूचना मिली थी तो हम उसके पीछे लग गए। रास्ते में रुकने का इशारा किया तो वे फायरिंग करने लगे। क्राॅस फायरिंग में वह मारा गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Accused of kidnapping and robbery killed in Police encounter at On Sanchor-Raniwada Road in Jodhpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police encounter in jodhpur, accused of kidnapping and robbery, killed in police encounter, encounter at sanchor-raniwada road, jodhpur news, rajasthan news, encounter by andhra pradesh police, andhra pradesh police encounter in rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved