झालावाड़। पिड़ावा में पूर्व मंत्री नफीस अहमद ने घर पर बिजली नहीं आने की शिकायत की थी। इस पर मंत्री के घर पहुंचे अधिशासी अभियंता। लेकिन मंत्री जी को शिकायत करना तब भारी पड़ गया जब अधिशासी अभियंता ने उनके घर पर हो रही बिजली चोरी को ही पकड़ लिया और एक लाख 25 हजार की बिजली चोरी की वीसीआर भरकर बिजली कनेक्शन काट दिया।
अधिशासी अभियंता, भवानी मंडी, जयपुर विद्युत वितरण निगम के शम्भुनाथ ने मीडिया को बताया कि पूर्व मंत्री नफीस अहमद लगभग दो दिन से सुबह शाम मुझे फोन कर बिजली की शिकायत कर रहे थे। मैं उनकी शिकायत सुनने पिड़ावा में उनके घर पर गया तो देखा मंत्रीजी, बिजली की सर्विस लाइन में कट लगाकर अवैध बिजली चोरी कर रहे थे। मौके पर वीसीआर भरकर 1 लाख 25 हजार की पेनल्टी निर्धारित की गई और मीटर हटाकर कनेक्शन काट दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, एग्जिट पोल को लेकर मीडिया के लिए स्व-नियमन का समय आ गया है
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 209 और निफ्टी 57 अंक फिसला
महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार, सीट शेयरिंग पर तस्वीर जल्द होगी साफ : सांसद नरेश म्हास्के
Daily Horoscope