• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पात्र सफाई कर्मियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का दिलाएं लाभ : अंजना पंवार

Provide the eligible Safai Karamcharis the benefits of the public welfare schemes run by the Central and State Government: Anjana Panwar - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों, अनुबंधक के साथ जिला परिषद् के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग देश के सभी राज्यों एवं जिलों में सफाई कर्मचारियों के आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक पुनर्वास हेतु कार्य करता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश के सर्वोच्च पद पर बैठने की शुरूआत स्वच्छ भारत अभियान के साथ की थी। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को विशेष कैम्प आयोजित कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित करवाएं।

उन्होंने कहा कि समाज में सफाई कर्मचारियों एवं उनके कार्य की महत्ता उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी अन्य कर्मचारी की। सफाई कर्मचारियों को प्रत्येक मूलभूत सुविधा एवं सम्मान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब देश कोरोना जैसी भयावह महामारी से जूझ रहा था तब ये लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगे हुए थे। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हमें भी सफाई कर्मियों की प्रत्येक छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत पहुंचानी चाहिए।

बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 1 से 7 तारीख के मध्य वेतन का भुगतान हो जाए चाहे वे राजकीय कार्मिक हो या प्लेसमेन्ट कार्मिक। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को राज्य सरकार के माध्यम से मिलने वाले वर्दी भत्ते की राशि में वृद्धि करने का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को अन्य स्रोतों अथवा भामाशाहों के माध्यम से सर्दियों में स्वेटर व जैकेट, बारिश में रेनकोट तथा जूते भी उपलब्ध कराए जाने के प्रयास करें।

पंवार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों की वर्ष में कम से कम एक या दो बार स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाई जाए। जिसमें उनके पूरे शरीर से जुड़ी प्रत्येक प्रकार की जांच हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सफाई कर्मी का पहचान-पत्र बनवाएं तथा उसमें सामान्य जानकारी के अतिरिक्त सफाईकर्मी का ब्लडग्रुप, ईएसआईसी संख्या एवं पीएफ संख्या अंकित होनी चाहिए।
उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने नगरीय निकाय क्षेत्र में सफाई कर्मियों के लिए 2 कक्षों का विशेष स्थान बनाएं अथवा चिन्हित करें जहां सफाई कर्मी अपनी वर्दी बदल सके, महिला सफाई कर्मी अपने बच्चों के साथ बैठ सके तथा वहां सफाई कर्मियों की उपस्थिति भी ली जा सके। इस संबंध में उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी अपने घर से साफ कपड़ों में आए तथा साफ कपड़ों में ही घर वापस जाए ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियां उनके साथ उनके घर न जा सके और उनका परिवार सुरक्षित रहे।

इस दौरान उन्होंने जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को सीएसआर फण्ड के माध्यम से सफाई कर्मियों की बस्तियों के पार्क आदि में झूले-चकरी लगवाने सहित स्वेटर, जर्सी, जूते आदि सफाई कर्मियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कर्मियों की बस्तियों में सामुदायिक भवन, लाईब्रेरी एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने लम्बित पेंशन प्रकरणों एवं अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी सफाईकर्मी की सेवानिवृत्ति होने पर नगरीय निकाय के उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा ससम्मान शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर उनकी विदाई की जानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों की नियमित रूप से पदोन्नति के संबंध में भी आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान सफाई कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं एवं मांगो से राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष को अवगत कराया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, नगर परिषद् झालावाड़ के सभापति संजय शुक्ला, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, पूर्व पार्षद रवि संगत, नगर परिषद आयुक्त नरेन्द्र मीणा, नगर पालिका झालरापाटन ईओ हेमेन्द्र कुमार, नगर पालिका भवानीमण्डी ईओ मनीष मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Provide the eligible Safai Karamcharis the benefits of the public welfare schemes run by the Central and State Government: Anjana Panwar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhalawar, national safai karamchari commission vice president, anjana panwar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved