झालावाड़। यूनिटी फाउंडेशन संस्था से 1 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर 780 महिलाओं से 12.48 लाख की ठगी करने के मामले में गंगधार थाना पुलिस की टीम ने 4 साल से फरार वांछित आरोपी सत्यनारायण बैरागी पुत्र भैरू दास (34) निवासी चोमहला थाना गंगाधर को गिरफ्तार किया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि साल 2020 में मल्हारगंज निवासी फरियादी बापू लाल कहार ने थाना गंगाधर में अभियुक्त ओमप्रकाश बैरागी निवासी खच्चर टोड़ी थाना मेघनगर मध्य प्रदेश व इसके साथी सत्यनारायण बैरागी के खिलाफ रिपोर्ट दी। यूनिटी फाउंडेशन संस्था के द्वारा 1 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर महिलाओं से 1600 रुपए प्रति महिला के हिसाब से कुल 780 फॉर्म जमा करे और कुल 12.48 लाख लेकर फरार हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी तोमर ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत लंबे समय से फरार चल रहे वांछितों की धर पकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन व सीओ कालूराम मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ संदीप विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चार साल से फरार अभियुक्त सत्यनारायण बैरागी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope