जालौर । थाना आहोर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में बड़ी कार्रवाई कर क्रेटा कार में 14 कट्टों में भर कर तस्करी किया जा रहा 236 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन क्रेटा कार जब्त की है। कार से थाना पुलिस ने अलग-अलग नंबरों की नंबर प्लेट भी बरामद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक जालोर हर्ष वर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी एवं रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ अनुकृति उज्जैैनिया एवं सीओ हिम्मत सिंह चारण के सुपरविजन में प्रभारी थाना आहोर श्रीमती सरिता एसआई मय पुलिस टीम द्वारा आज शुक्रवार को दौराने नाकाबंदी सरहद कानिवाड़ा में कार्यवाही करते हुए क्रेटा कार को दस्तयाब कर उसमें भरे हुये कट्टों को चैक किया गया तो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया।
क्रेटा कार में भरे कुल 14 कट्टों में से 236 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया जाकर कार को जब्त किया गया। कार से अलग अलग प्रकार के नम्बरों की नम्बर प्लेटे भी प्राप्त हुई है। अज्ञात मुलजिमानों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट व धारा 420 भादसं. में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
सेवा, सुरक्षा और सुशासन के सिद्धांतों पर काम कर रही यूपी सरकार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अलवर बैंक में दिनदहाड़े डकैती, 1 करोड़ रुपये नकद और सोना लेकर 6 लोग फरार, 30 मिनट में घटना को दिया अंजाम
कोलकाता: संदिग्ध व्यक्ति के सीएम बनर्जी के घर में घुसने की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट, कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
Daily Horoscope