जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुये कहा कि, 'राज्य के किसानों ने शिकायत की है, कि इस बार अशोक गहलोत सरकार के कृषि विभाग द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जो बीज़ वितरित किया गया, वो घटिया होने के कारण पनप नहीं सका, अब ना बाजरा होगा, ना पशुओं का चारा, फिर ठगा गया किसान बेचारा, कर्जा माफ़ी और बिजली माफ़ी और कब होगा न्याय ?'
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने वर्चुअल माध्यम से बांसवाड़ा एवं बीकानेर शहर के जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. पूनिया ने संबोधित करते हुये कहा कि कोरोना एडवाइजरी का पालन करें और आग्रह कर आमजन से भी करवाएं, कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है तो ऐसे में जरूरतमंदों की सेवा कार्य जारी रखें। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नकारात्मकता फैलाकर देश को अराजकता की ओर धकेल रही है, हमें सकारात्मक रूप से आक्रामक होकर लगातार कार्य करते रहना है और जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाना है।
उन्होंने कहा कि, हमें संगठन की मजबूती के साथ-साथ रचनात्मक कार्य और जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखना चाहिए, आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभार्थियों को केन्द्र सरकार के निर्णयों का लाभ देने के लिए क्रियान्वयन में सहयोग करें।
डॉ. पूनिया ने कहा कि, संगठन को हमेशा अजेय और अभेद्य बनाने के लिए निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है, जिसके लिये जनहित के मुद्दों पर बूथ स्तर तक जन-जागरण कर संगठन को मजबूती से खड़ा करना हमारा कर्तव्य है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope