• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बेरोजगार युवाओं ने किया जयपुर में राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव

Unemployed youth surrounded the State Staff Selection Board in Jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पीटीआई भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम जल्दी घोषित करने और सफल अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्तियां दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जयपुर में बेरोजगार युवाओं ने राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया। इन युवाओं का नेतृत्व राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने किया। इधर, 7 फरवरी को राज्य लोकसेवा आयोग अजमेर के बाहर युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर उपेन यादव ने 22 दिन के अन्न के त्याग के बाद शुक्रवार से लिक्विड भी त्याग दिया।
यादव ने बताया कि 7 फरवरी को अजमेर आरपीएससी के बाहर युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ को तुरंत निलंबित किया जाए और दर्ज मुकदमा वापस लिया जाएl सीएचओ भर्ती परीक्षा को निरस्त करके 1 महीने के अंदर दोबारा से परीक्षा करवाई जाए। इसके साथ ही सीएचओ पेपरलीक के दोषियों को जल्द से जल्द जेल में डाला जाए। बजट में घोषित की गई 1 लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके जल्द से जल्द भर्तियों का कैलेंडर जारी किया जाए। प्रक्रियाधीन 1 लाख भर्तियों को भी प्राथमिकता के साथ समयबद्ध पूरी किया जाए।
पेपर लीक मामले को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन कलः
इधर, राजस्थान में पेपर लीक और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा शनिवार को राज्य विधानसभा पर विरोध प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शन को युवा आक्रोश नाम दिया गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में अब तक 19 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपरलीक हुए हैं। अगर ये परीक्षाएं सही ढंग से समय पर हो जातीं तो 95000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिल जाती। लेकिन, नौकरी नहीं मिलने से युवाओं में आक्रोश में है। यह आक्रोश आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का काम करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Unemployed youth surrounded the State Staff Selection Board in Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: unemployed youth, state staff selection board, jaipur, upen yadav, dr sateesh poonia bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved