• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

ज्वैलर्स की दुकान से दो किलो सोना चोरी कर भागे बंगाल, दोनों गिरफ्तार

जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से सोने की नकबजनी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चुराया हुआ 2 किलो सोना एवं 135 ग्राम चांदी बरामद की है। पुलिस दोनों के रिकॉर्ड चेक कर रही है। पुलिस उपायुक्त उत्तर जयपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी संतोष बागड़ी उर्फ चंदन पुत्र शिबा बागड़ी गांव काशीपुर झोडग़ा पूर्वस्थली वर्धमान पश्चिम बंगाल एवं दीपांकर मित्रा उर्फ दीपक पुत्र गोपाल मित्रा गांव बेनीपुर चंदीतला हुगली पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि गत 30 जुलाई को चौड़ा रास्ता दीवान भागचंद की गली के ज्वैलर्स स्वपन पंजा पुत्र सुधीर पंजा ने दो किलो एक सौ तीस ग्राम सोना व चांदी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक हरीसिंह, हेड कांस्टेबल हरीसिह, अशोक सिंह, अशोक पूनियां, कांस्टेबल इस्लाम, कैलाशचंद, ओम पाल सिंह, रशीद अहमद की टीम बनाई गई। पुलिस ने दोनों को हावड़ा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो किलो सोना और करीब 135 ग्राम चांदी बरामद की है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि संतोष उर्फ चंदन पहले सोने-चांदी का काम करता है और 8-10 दिन पहले ही जयपुर आया था। वह पीडि़त स्वपन पंजा की रैकी करने लग गया। उसका पीडि़त स्वपन पंजा की गद्दी पर आना-जाना था। संतोष और उसके साथी दीपांकर को पता था कि स्वपन पंजा की दुकान पर काफी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात रहते हैं। उन्हें पता लगा कि स्वपन पंजा यादवों का मोहल्ला रामगंज स्थित बलराम के कमरे पर जाता है और वहीं सो जाता है। घटना वाली रात 29 जुलाई को दोनों पैसे लेने के बहाने बलराम के घर पहुंचे थे। यहां पर बलराम और स्वपन पंजा खाना बना रहे थे। इसके बाद दोनों वापस दुकान पर लौटे और जेवरात चोरी कर फरार हो गए।

45 बंगाली युवकों से की पूछताछ



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two kg gold stolen from jewelery shop, ran away in Bengal, both arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gold stolen, jewelery shop, bengal, arrested, manak chowk thana police, west bengal, crime in jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved