जयपुर। पर्यावरण को बचाने एवं गाय संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस बार राजधानी जयपुर में करीब पांच सौ स्थानों पर गाय के गोबर से बनी लकड़ी से होलिका दहन किया जायेगा। वहीं होली पर दौ सौ टन गौकाष्ठ गुजरात भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक एवं भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि गुजरात सरकार ने इस बार होली पर होलिका दहन महोत्सव गाय के गोबर से बनी लकड़ी से ही करना किया है | इसके लिए राजस्थान से दो सौ टन गोकाष्ठ भेजी जा रही है|
अतुल गुप्ता ने कहा कि सात वर्ष श्री पिंजरापोल गौशाला में शिवरतन चितलांगिया (महामंत्री) एवं राधेश्याम पाठक के नेतृत्व में गाय के गोबर की लकड़ी बनाने का काम शुरू किया गया | जयपुर में पांच सौ जगह पर होलिका दहन के लिए गौकाष्ठ के लिए बुकिंग हो चुकी है, वहीं उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु के चेन्नई से भी मांग की गई हैं। दस राज्यों में गौकाष्ठ भेजा जायेगा और इसके प्रति जागरुकता फैलाने का काम किया जायेगा। सौ से अधिक स्वयं सहायता समूह ने कम से कम 2000 टन गोबर की लकड़ी बनाई है और लगभग 70 प्रतिशत की खपत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गोकाष्ठ की मांग बढ़ती जा रही है लेकिन जब सरकारें इसके प्रति आगे आयेगी तो जहां इसकी मांग और बढ़ेगी वहीं पर्यावरण और गाय संरक्षण को और मजबूती मिलेगी।
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया
भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया : राहुल गांधी
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
Daily Horoscope