जयपुर। पुलिस थाना संजय सर्किल ने ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर नशेड़ी और लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 6.37 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और लूट के 25 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह आरोपी राहगीरों से मोबाइल और पर्स छीनकर नशे की लत पूरी करता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) श्रीमती राशि डूडी डोगरा ने बताया कि आरोपी मुन्ना स्वामी (27) निवासी शास्त्रीनगर, जयपुर को स्मैक बेचते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी और लूट के 23 स्मार्टफोन और 2 कीपैड फोन बरामद हुए। आरोपी लूटे गए मोबाइल को बेचने या नशे के बदले देने की फिराक में था।
अभियुक्त मुन्ना स्वामी अव्वल दर्जे का नशेड़ी और शातिर लुटेरा है। नशे की लत पूरी करने और मौज-मस्ती के लिए राहगीरों से मोबाइल और पैसे छीनता था। अवैध स्मैक खरीदने वालों को मोबाइल के बदले स्मैक देता था। पुलिस को आरोपी से और मोबाइल या लैपटॉप बरामद होने की संभावना है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' का हिस्सा थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर (उत्तर-II) बजरंग सिंह शेखावत और सहायक पुलिस आयुक्त अनुप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। जयपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी तरह से मुस्तैद है और शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope