जयपुर। भारतीय विदेश सेवा 2016 बैच के 4 परीवीक्षाधीन अधिकारियों ने गुरुवार को यहां कौशल भवन में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली।
इस अवसर पर आयुक्त, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता कृष्ण कुणाल ने इन अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर, विशेष ग्रामसभा तथा आरएसएलडीसी की मोबाइल एप सहित विभिन्न माध्यमों से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए जागरूक कर रहा है। राज्य द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों का ही परिणाम है कि इस मॉडल का अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। कुणाल ने अधिकारियों को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की संरचना, योजनाओं, भारतीय श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ इत्यादि की विस्तार से जानकारी दी।
भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रचित रावत ने बताया कि राजस्थान राज्य कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में निरंतर गुणवत्तापूर्ण कार्य कर रहा है। भारतीय विदेश सेवा में भी युवाओं को कौशल के माध्यम से रोजगार परक बनाया जा सकता है, इसका प्रयास हम अपनी सेवा में जरूर करेंगे। भारतीय विदेश सेवा के इन अधिकारियों में डॉ. प्रमयेश बंसल, सम्राट देवल,चंद्रकांता राठौड़ शामिल थे। इस अवसर पर कुणाल ने अधिकारियों को विभागीय साहित्य भेंट किया।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope