• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में एटीएम और सीडीएम मशीन के सेंसर हैककर रुपए निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का ठग गिरफ्तार

Thug of inter-state gang who took money by hacking ATM and CDM machine sensors in Jaipur arrested - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी क्राइम ब्रांच)और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर एवं अन्य राज्यों में एटीएम और सीडीएम मशीन के सेंसर हैक कर रूपये निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के एक शातिर ठग को मेवात हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने राजस्थान,पंजाब,दिल्ली,हरियाणा,मध्यप्रदेश आदि राज्यों में सैंकड़ों वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर एवं अन्य राज्यों में एटीएम और सीडीएम मशीन के सेंसर हैक कर रुपये निकालने वाली अंतरराज्यीय गैंग के एक शातिर ठग तारीफ हुसैन (30) निवासी नूंह जिला मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की गैंग के अन्य सदस्य मोहम्मद आसिफ,ऐजाज खान उर्फ मुन्ना,मोसिम खान निवासी मेवात हरियाणा ने मिलकर वारदातों को अंजाम देता है। वह सरकारी बैंक में हर समय अधिक मात्रा मे रूपये होने का ज्ञान रखते हुये शहरों में स्थित एटीएम और सीडीएम मशीनों को निशाना बनाकर वारदात करते है। आरोपी के गैंग मे तीन—चार व्यक्ति होते है,जो किसी लग्जरी गाड़ी को वारदात मे उपयोग मे लेते है। अपने पास अलग-अलग कपडे, जूते, चप्पल की जोडी रखते है। वारदात के समय गाड़ी को घटनास्थल से दूर खड़ी रखकर तीन-चार व्यक्ति समूह में एटीएम और सीडीएम मशीन के पास आते है, जिनमें से एक या दो व्यक्ति बाहर रहकर गार्ड का या फिर पब्लिक डीलिंग का कार्य करते है। एक या दो व्यक्ति एटीएम और सीडीएम मशीन में घुसकर सीसीटीवी कैमरे से नजर छुपाते हुए गर्दन नीचे कर मशीन में एटीएम कार्ड स्वाइप कर मशीन में पिन डालकर निकासी रुपये की संख्या अंकित करते हैं।
मशीन द्वारा रूपये की गिनती कर रुपये देने के लिए मशीन का शटर ज्यों ही खुलता है उसको पकडकर सेंसर को हैक कर लेते हैं जिससे सेंसर व शटर का कनेक्शन फेल हो जाता है तथा मशीन सही काम करना छोड देती है तथा मशीन से रुपये तो निकल जाते है, लेकिन मशीन हैक होने के कारण वो पैसे वापस बैंक खाते में जमा हो जाते हैं। आरोपी ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब,मध्यप्रदेश में

इस तरह की वारदातों को अंजाम देना कबूला है-
गौरतलब है कि जयपुर शहर में एटीएम और सीडीएम मशीन के सेंसर हैक कर रुपये निकालने के संबंध में सिन्धी कैम्प,लालकोठी और विद्याधर नगर थाने में मामले दर्ज हुए थे। जिसके बाद जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी क्राइम ब्रांच) ने साइबर सेल की मदद से शातिर ठग तक पहुंची है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Thug of inter-state gang who took money by hacking ATM and CDM machine sensors in Jaipur arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: thug, inter-state gang, money, hacking, atm, cdm, machine, sensors, jaipur, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved