जयपुर। किचन गार्डन एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय गार्डन बाजार आयोजित किया जा रहा हैं । यह आयोजन 11, 12, 13 फरवरी को जवाहर कला केन्द्र जयपुर में गार्डन बाजार आयोजित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किचन गार्डन बाजार प्रातः10 से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।
इस अवसर पर देश -विदेश के सभी प्रकार के पौधे, ग्राफ्टेड, फ्रूट, ट्रीज,हर्बल प्लांट्स आर्नामेंटल प्लाट्स, फूलों और सब्जियों की पौध, सक्यूलेंट प्लांट्स, टेराकोटा, सिरामिक और फाइबर ग्लास पॉटरी, मिनिएचर टॉयज, ऑर्गेनिक खाद, गार्डन टूल्स, बोनसाई, ट्रे गार्डन, पेनजिग सामान्य जनता के लिये विक्रय हेतु उपलब्ध होंगे । गार्डन बाजार में तीन दिन दोपहर 11 और 3 बजे कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। सभी वर्कशॉप जयपुर वासियों के लिए फ्री में आयोजित की जा रही हैं।
जेपीसी की मांग को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन
ममता ने लगाया मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप, 29-30 मार्च को देगी धरना
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope