जयपुर। चिकित्सा, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा और सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को अपने केकड़ी स्थित आवास पर जनसुनवाई कर क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. शर्मा ने जन सुनवाई के दौरान नागरिकों से विभिन्न समस्याओं के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त करने के साथ ही उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना। इनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को हाथों हाथ निराकरण के लिए निर्देश प्रदान किए। इस दौरान व्यक्तियों ने निमोद गांव को पक्की सड़क से जोड़ने, देवपुरा से कंवरपुरा तक पक्की सड़क बनाने, कंवरपुरा में रोड़ लाइट लगाने, सरसुन्दा को कीचड़ से मुक्त कराने, कालेड़ा कंवर जी में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने, शौलिया गांव में सीसी रोड़ बनाने एवं जतीपुरा में अपशिष्ठ जल की निकासी जैसी अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों से प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह आज पटना जाएंगे , रविवार को सासाराम व नवादा में रैली
प्रधानमंत्री का शनिवार को भोपाल प्रवास,भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Daily Horoscope