• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में आग लगी कार का हैरतअंगेज सफर : जलती कार खुद-ब-खुद चलती रही, हैंड ब्रेक फेल होने से मच गया हड़कंप

The astonishing journey of a car that caught fire in Jaipur: The burning car kept moving on its own - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सोडाला इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार के एसी से धुआं निकलता देख ड्राइवर जितेंद्र जांगिड़ तुरंत कार से बाहर निकल आए, लेकिन कार का हैंड ब्रेक फेल हो गया और कार ढलान पर बिना किसी नियंत्रण के आगे बढ़ती रही। रास्ते में खड़ी एक बाइक को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकराकर रुकी। यह हादसा अजमेर रोड से एलिवेटेड रोड पर उतरते समय हुआ, और सौभाग्य से इसमें किसी को चोट नहीं आई।


जितेंद्र जांगिड़, जो मानसरोवर स्थित दिव्य दर्शन अपार्टमेंट में रहते हैं, ने बताया कि घटना के समय वह अपने भाई से फोन पर बात कर रहे थे। करीब 1.45 बजे एसी से धुआं निकलने पर उन्होंने तुरंत बोनट खोलकर जांच की तो पता चला कि कार में आग लगी हुई है। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

आग लगने के कारण कार का हैंड ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह ढलान पर खुद-ब-खुद चलने लगी। इस दौरान रास्ते में खड़ी एक बाइक को टक्कर मारते हुए कार तेजी से आगे बढ़ी और अंत में डिवाइडर से टकराकर रुकी। कार में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

फायर ऑफिसर दिनेश ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही 22 गोदाम से एक दमकल गाड़ी मौके पर भेजी गई। जब तक दमकल ने आग को काबू किया, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही दीपक ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर जाम लगने के कारण स्थिति की जानकारी मिली और तुरंत ट्रैफिक हटाने की कोशिश की गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The astonishing journey of a car that caught fire in Jaipur: The burning car kept moving on its own
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: astonishing, journey, car, caught, jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved