जयपुर। तारों की कूट सूर्य नगर स्थित श्री शान्ति नाथ दिगंबर जैन मंदिर का रविवार को वार्षिक महोत्सव मनाया गया । इस मौके पर संगीतमय शांति विधान पूजा का आयोजन किया गया। प्रातः 9.15 बजे जयकारों के बीच समाजश्रेष्ठी भाग चन्द- रतन देवी, अरूण -शशि जैन रेवडी वालों ने ध्वजारोहण किया। दोपहर में विधानाचार्य चीकू भैया के निर्देशन में श्रीजी के अभिषेक, शान्तिधारा के बाद सौधर्म इन्द्र ललित-शशि दीवान के नेतृत्व में मण्डल पर साजो के साथ शान्ति विधान पूजा की गई। पूजा में इन्द्र-इन्द्राणियों ने भक्ति नृत्य करते हुये अष्ट द्रव्य से मण्डल पर 8,16,32 एवं 64 अर्घ चढ़ाये। सायंकाल 5 बजे जयकारों के बीच भगवान के कलशाभिषेक किये गये। श्रीजी का माल का पुण्यार्जन युवा समाजसेवी सुरेश-अमिता कोठयारी ने किया । भगवान शान्तिनाथ की महाआरती के साथ समापन हुआ । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर मंदिर समिति के मंत्री धनेश सेठी, समाजसेवी प्रवीण चन्द्र छाबडा,तारा चन्द चांदवाड, विनोद जैन कोटखावदा, राजेन्द्र जैन,अजय सेठी, सी.ए.राजन गोधा,सी.ए.नरेन्द्र जैन, बाबू लाल सोगाणी, पारस कासलीवाल, राजीव कासलीवाल,संजय पाटनी,पंकज पाण्डया,रमेश लुहाडिया,श्रीमती सुधा मालपुरा,श्रीमती मुन्ना देवी, श्रीमती सुनिता जैन, श्रीमती दीपिका जैन,अल्का लोंग्या, सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी व बडी संख्या में श्रद्वालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3अप्रैल तक बढ़ाई गई
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope