• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नियंत्रण में है स्वाईन फ्लू : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

swine flu in undercantrol said rajasthan health ministor kali charan saraf - Jaipur News in Hindi

जयपुर। स्वाईन फ्लू से बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वाईन फ्लू पाॅजिटिव पाये जाने की रिपोर्ट आते ही तत्काल संबंधित व्यक्ति को सूचित कर स्क्रीनिंग कार्य प्रारम्भ करने की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। स्वाईन फ्लू के लक्षण पाये जाने पर तत्काल जांच करने की अपील की गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में गुरूवार विधानसभा स्थित कार्यालय में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक मे यह जानकारी दी गई। बैठक मे बताया गया कि प्रभावित क्षेत्रों में रेपिड एक्शन टीमें भेजकर स्क्रीनिंग करवायी जा रही है एवं स्वाईन फ्लू के लक्षण पाये जाने पर जांच के साथ ही रोकथाम व उपचार के लिये दवाईयां उपलब्ध करवायी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वाईन फ्लू से घबराने की नहीं बल्कि तत्काल जांच व उपचार कराने की जरूरत हैं।

सराफ ने बताया कि प्रदेश में स्वाईन फ्लू की जांच के लिए लाॅजिस्टिक्स एवं दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। स्वाईन फ्लू की जांच के लिए सभी जिला अस्पतालों में नमूने एकत्रित करने की पर्याप्त व्यवस्था हैं। एकत्रित नमूनों को जांच के लिए मेडिकल काॅलेजों मे भिजवाकर तत्काल जांच रिपोर्ट ली जा रही हैं एवं पाॅजिटिव पाये जाने पर जल्दी उपचार प्रारम्भ करने की कार्यवाही की जा रही है । प्रदेश के सातों राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के साथ ही डीएमआरसी जोधपुर एवं 4 निजी लैब मे स्वाईन फ्लू जांच की सुविधा उपलब्ध है। सेम्पल जांच कर 7 घंटे मे रिपोर्ट उपलब्ध करायी जा रही हैं।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि स्वाईन फ्लू के उपचार के लिये जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक 3 हजार 33 अस्पतालों मे स्क्रीनिंग सेंटर कार्यरत है। स्वाईन फ्लू के रोगियों के लिए अलग से 1 हजार 580 आईसोलेशन बेड्स, 214 आईसीयू बेड्स एवं 198 वेंटीलेटर उपलब्ध है। प्रभावित क्षेत्रों मे एएनएम एवं आषा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करवाने के साथ ही स्वाईन फ्लू के बारे में जनचेतना जागृत करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए है।

डेंगू के प्रति भी गंभीरता बरतें

सराफ ने मौसमी बीमारियों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की एवं डेंगू के प्रति विशेष गंभीरता बरतने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मच्छरों की रोकथाम के सभी आवष्यक कार्यवाही की जाये। एन्टीलार्वा गतिविधियों की विशेष निगरानी रखने के निर्देशदिये।

डाॅक्टर्स ओ.पी.डी. में रहे

चिकित्सा मंत्री ने ओपीडी समय पर चिकित्सकों की ओपीडी में मौजूदगी सुनिष्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एसएमएस अस्पताल सहित प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों मे ओपीडी समय पर मरीजो की जांच व उपचार की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

पाॅजिटिव पाये गये मामलों में निरन्तर कमी

अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष के प्रथम सप्ताह मे कुल 195 सैम्पल पाॅजिटिव पाये गये। दूसरी सप्ताह मे 160, तीसरे सप्ताह मे 136, चौथे सप्ताह में 145, पांचवें सप्ताह में 122, छठे सप्ताह मे 113 एवं सातवें सप्ताह में 108 सैम्पल पाॅजिटिव पाये गये हैं। इसी प्रकार प्रतिदिन पाॅजिटिव पाये गये मामलों मे भी निरन्तर कमी आ रही हैं।

गुप्ता ने स्वाईन फ्लू पाॅजिटिव पाये जाने पर मरीज के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं डेंगू पाॅजिटिव पाये जाने पर संबंधित रोगी के आसपास के घरों में मच्छरों की रोकथाम के लिये छिड़काव कराने के साथ ही स्क्रीनिंग की प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि शहर के 506 विद्यालय के 75 हजार विद्यार्थियों, 15 काॅलेजों के 8 हजार 500 विद्यार्थियों, 232 हाॅस्टल्स मे रह रहे 28 हजार से अधिक छात्रों एवं 63 रेनबसेरों मे जाकर 2250 सैम्पल लेकर उनकी स्क्रीनिंग की गयी। इनके कुल 1 लाख 15 हजार व्यक्तियों की स्क्रीनिंग मे 169 मे लक्षण प्रतीत होने पर उन्हें आवष्यक उपचार प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-swine flu in undercantrol said rajasthan health ministor kali charan saraf
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: swine flu, rajasthan health ministor, kalicharan saraf, rajathan khabar, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved