जयपुर। केलोरेक्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पुलिस कमिश्नरेट के अत्याधुनिक अभय कमांड सेंटर का भ्रमण कर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस कमिश्नर ने छात्रों से उनकी पढाई एवं रूचि के बारे में जानकारी ली एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। इससे पूर्व छात्रों को अभय कमांड सेन्टर के अवलोकन के दौरान महिला हैल्पलाइन, राज महिला सुरक्षा एप तथा जयपुर पुलिस द्वारा आमजन विशेषकर महिला सुरक्षा के लिये किये जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी और बताया कि जयपुर पुलिस आमजन की बेहतर सुरक्षा कर संकट कालीन परिस्थितियों में कंट्रोंल रूम से सूचना मिलते ही शीघ्रता से कार्यवाही करती है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कमल शेखावत ने बताया कि छात्राओं ने अभय कमांड सेंटर में सीसीटीवी कैमरों का वीड़ियों वाल पर लाइव प्रदर्शन देखा। छात्राओं को अत्याध्ुानिक तकनीकी वीड़ियों सर्विलांस 100 नम्बर डायल सिस्टम, डिस्पेचर, फाॅरेंसिक तकनीक तथा कमांड सेन्टर की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि शहर में आने-जाने के प्रमुख मार्गों व हाईवे पर लगे कैमरों को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इन कैमरों की रिकार्डिंग एक माह तक सुरक्षित रखी जायेगी। छात्राओं ने अपराधों की रोकथाम के लिए इस कमांड सेन्टर को आमजन के लिये उपयोगी बताया।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope