जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेधवाल से सोमवार को यहां
विधानसभा में यूनिवर्सिटी आफ न्यूयार्क आबूधाबी के
राजनीति शास्त्र के विद्यार्थियों ने शिष्टाचार भेंट की। विद्यार्थियों का
यह दल भारतीय राजनीति के अध्ययन हेतु भ्रमण पर आया हुआ है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आबूधाबी के विद्यार्थियों ने विधानसभा अध्यक्ष मेघवाल से भारतीय
राजनीति और उनके राजनैतिक अनुभवों के बारे में बातचीत की। विधानसभा अध्यक्ष
ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में 200 विधायक हैं। उन्होंने सत्र के
दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल एवं वाद-विवाद के साथ साथ विधानसभा की प्रक्रिया
एवं कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर
पर विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों के
प्रश्नों का उत्तर देते हुए बजट सत्र एवं अन्य सत्रों के बारे में बताया कि
भारतीय राजनीति में सर्वोच्च पदों पर मतदान के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया
सम्पन्न होती है उन्होंने भारतीय संविधान, राजस्थान की राजनीति एवं राज्य
सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी नीतियों के बारे में भी जानकारी
दी। उन्हाेंने राज्य विधानसभा की समितियों के बारे में विस्तार से चर्चा
की।
इस अवसर पर विधानसभा सचिव पृथ्वीराज,
सम्पादक वाद-विवाद अतुल कुमार मेहरोत्रा, यूनिवर्सिटी आफ न्यूयार्क की
कंचन चन्द्रा, सहित हन्ना बार, लेन होयत, नादिया हुसैन, जैक्विन कुंकेल,
कैसान्द्रा मिकेल, बैंजामिन रोबटर्स, अनिता शिशानी, एलीसा स्ट्रू्रक्स एवं
गीतांजली शाह
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से गाड़ी टकराने से तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत
राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी को याद कर कहा, उनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार दिया
पीएम की पसंद में राहुल गांधी, केजरीवाल से आगे मोदी: सर्वे
Daily Horoscope